माधुरी दीक्षित के गाने बड़ी मुश्किल बाबा पर पाकिस्तान की आलिया भट्ट ने किया खूबसूरत डांस, फैंस हुए दीवाने, बोले- उफ्फ उनकी मूव्स

पाकिस्तान की आलिया भट्ट कही जाने वाली एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने हाल ही में माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hania Aamir Bollywood Dance पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने किया माधुरी के गाने पर जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के बल पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित के पाकिस्तान में भी ढेर सारे दीवाने हैं. माधुरी के जबरदस्त डांस का जलवा ये है कि पाकिस्तान की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी उनके डांस नंबर्स पर ठुमके लगाने में शर्म महसूस नहीं करती हैं. ऐसी ही पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस है हानिया आमिर, जिन्होंने हाल ही में माधुरी के गानों पर डांस किया. हानिया आमिर टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस है और वो काफी अच्छा डांस भी करती हैं.

सहेली के साथ पार्टी में जमकर नाची हानिया आमिर

पिछले दिनों हानिया आमिर अपनी एक सहेली की शादी में शिरकत करने गई थीं. वहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर जमकर डांस किया. हानिया ने अपनी एक सहेली के साथ ये डांस किया और वो लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी. ब्लू कलर के लहंगे में खुले बालों के साथ जब हानिया ने ठुमके लगाए तो आस पास के लोग वाह वाह कर उठे.

Advertisement
Advertisement

इस पार्टी में हानिया के डांस स्टेप्स देखकर लोगों को लग रहा है कि जैसे वो कोई प्रोफेशनल डांसर हैं. हानिया का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इसे पांच लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. हानिया के एक फैन पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो कमेंट्स करने वालों का तांता लग गया. हानिया का ये पहला डांस नहीं है. इससे पहले भी वो कई डांस पार्टीज और आयोजनों में खूब शौक से डांस करती आई हैं.

मेरे हमसफर के जरिए हुई फेमस
हानिया आमिर पाकिस्तान में अपने कई टीवी सीरीज के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. 2017 में टीवी सीरियल तितली के जरिए हानिया ने डेब्यू किया और वो जल्द ही लोगों के दिलों पर राज करने लगी. इसके बाद मेरे हमसफर के जरिए वो रातों रात फेमस हो गईं. इसके साथ साथ इश्किया, मुझे प्यार हुआ था,दिलरुबा और संग ए माह में भी उनके काम को पसंद किया गया था.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shri Ram Janmabhoomi के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das का निधन, Lucknow PGI में चल रहा था इलाज
Topics mentioned in this article