कंगना रनौत को चांटा मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, क्यों कही ऐसी बात ?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने यूं तो कंगना की खूबसूरती की तारीफ लेकिन बाद में उन्हें मिलकर उन्हें थप्पड़ मारने की इच्छा जताई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कंगना रनौत
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी इच्छा है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलें और उन्हें थप्पड़ मारें. मॉडल ने टॉक शो हद कर दी में कंगना को लेकर ये बात कही. यह पूछे जाने पर कि वह किस बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस से मिलना चाहेंगी नौशीन ने कहा कि वह कंगना रनौत से मिलना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “जिस तरह से वह मेरे देश के बारे में बकवास कहती हैं, जिस तरह वह पाकिस्तानी सेना के बारे में बहुत बकवास कहती हैं, मैं उसकी हिम्मत को सलाम करती हूं. उन्हें ज्ञान नहीं है लेकिन बात देश की करती हैं...वो भी किसी और के देश की. अपने देश पर ध्यान दें, अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें... अपनी कंट्रोवर्सी और एक्स लवर्स और अन्य चीजों पर ध्यान दें."

उन्होंने आगे कंगना की नॉलेज पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपको कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है? आप पाकिस्तानी सेना के बारे में कैसे जानती हैं? आप हमारी एजेंसियों के बारे में कैसे जानती हैं? हम खुद नहीं जानते, एजेंसियां हमारे देश में हैं, सेना हमारे देश की है, वो ये बातें हमसे शेयर नहीं करते. क्या वे सीक्रेट नहीं हैं?"

आखिर में उन्होंने कंगना की तारीफ करते हुए कहा, "शानदार एक्ट्रेस, खूबसूरत, वह बेहद खूबसूरत महिला है...लेकिन मुझे खेद है, जब दूसरे लोगों और देशों का सम्मान करने की बात आती है तो यह बहुत बुरा है...वह एक चरमपंथी है. इस बीच, मंगलवार 5 सितंबर को कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया और बताया कि भारत नाम इंडिया से ज्यादा अच्छा क्यों है और लिखा, “इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले, वे 'सिंधु' नहीं बोल पाए तो नाम इंडस कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नाम के एक महाद्वीप के तहत आते थे तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे?? साथ ही भारत नाम इतना सार्थक है तो इंडिया का अर्थ क्या है?”

Advertisement

एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे पता है कि वे रेड इंडियन कहते थे क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था. उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी जो हमें अंग्रेजों ने दी थी. पुराने जमाने में भी शब्दकोशों में भारतीय का मतलब गुलाम बताया जाता था. हाल ही में इसे बदल दिया गया है. इसके अलावा, यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, भारतीय नहीं.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur की Sisamau सीट पर सपा की जीत, क्या बोली Naseem Solanki