जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को देखने के लिए इंडियंस ने तोड़ दिए VPN के सारे रिकॉर्ड, अब उसी पर भड़के फैंस, बोले- धोखा दिया

7 मई को इंडिया ने एक बोल्ड और स्ट्रैटेजिकली प्लान्ड ऑपरेशन लॉन्च किया- नाम है ऑपरेशन सिंदूर. इस मिशन में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के टेरर कैम्प्स को टारगेट किया और लगभग 90 टेररिस्ट्स को मार गिराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया कायराना
नई दिल्ली:

7 मई को इंडिया ने एक बोल्ड और स्ट्रैटेजिकली प्लान्ड ऑपरेशन लॉन्च किया- नाम है ऑपरेशन सिंदूर. इस मिशन में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के टेरर कैम्प्स को टारगेट किया और लगभग 90 टेररिस्ट्स को मार गिराया गया. लेकिन जैसे ही ये न्यूज़ आउट हुई, पाकिस्तानी साइड से एक अलग ही नैरेटिव बनना स्टार्ट हो गया. पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज, खासकर हानिया आमिर और माहिरा खान, ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स के थ्रू इंडियन स्ट्राइक को "कायराना" बोल दिया. जिस पर इंडिया के ऐसे फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा, जो छुप छुप कर वीपीएन के जरिए उनके पोस्ट फॉलो कर रहे थे.

हानिया आमिर का पोस्ट

हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट की पिक शेयर की है. इस पिक में एक और पोस्ट दिख रहा है जो फातिमा भुट्टो का है. फातिमा भुट्टो ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इंडिया के इस एग्रेशन का शिकार एक बच्चा भी हुआ है. ये किस तरह का हमला है, जिसके निशाने पर सोते हुए सिविलियन्स आए हैं. साथ में क्लियर रिपोर्ट नाम का भी एक पोस्ट टैग है. जो भारत के हमले की खबर दिखा रहा है. हानिया आमिर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि कॉवर्डली यानी कि कायराना.

फैन्स का फूटा गुस्सा

फैन्स ने भी इस पर नाराजगी जताई है. आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सेलिब्रेटीज का अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया था. उसके बाद भी फैन्स उसे वीपीएन का सहारा लेकर देख रहे थे. लेकिन इस पोस्ट के बाद उन फैन्स ने भी नाराजगी जाहिर की है. एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,  “हानिया आमिर, आप दिखती ठीक-ठाक हो, लेकिन औरत सही नहीं हो. इस दोगलेपन के लिए तो आपको भी दो नागअस्त्र मिलने चाहिए.” ये लाइन हार्श जरूर थी, लेकिन इससे लोगों की फ्रस्ट्रेशन क्लियर थी. एक और नेटिजन ने पूछा, “पहलगाम अटैक पर आपकी ज़ुबान क्यों बंद थी?”

Featured Video Of The Day
Lalan Singh का Video वायरल होने के बाद Elections Commission ने भेजा Notice | Bihar Elections