रानी मुखर्जी की पाकिस्तानी हमशक्ल का वीडियो वायरल, देख कर लोग हुए शॉक्ड, बोले- यह कहां से...

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की रेस में अब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का भी नाम जुड़ चुका है. रानी की हमशक्ल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की यह डुप्लीकेट खुद के एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानी मुखर्जी की हमशक्ल है ये पाक एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की रेस में अब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का भी नाम जुड़ चुका है. रानी की हमशक्ल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की यह डुप्लीकेट खुद के एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. रानी की डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की डुप्लीकेट दिखने में बिल्कुल वैसी ही हैं और हाव-भाव में भी कोई अंतर नजर नहीं आता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस की इस हमशक्ल को देखे यूजर्स भी शॉक्ड हैं. आइए जानते हैं रानी मुखर्जी की डुप्लीकेट के बारे में.  

रानी मुखर्जी का पाक हमशक्ल
रानी मुखर्जी की हमशक्ल सदफ राजपूत हैं, जो कि एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में एक सदफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रानी की तरह दिख रही हैं. इस वीडियो में सदफ को ब्लैक आउटफिट में देखा जा रहा है. पाक एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल बनाई हुई है और उनका यह लुक रानी के 90 के दशक के लुक से बहुत मिलता-जुलता है. रानी की हमशक्ल को देख एक्ट्रेस के फैंस हक्का-बक्का रह गए हैं और क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं चलिए जानते हैं.
 

रानी की हमशक्ल पर क्या बोले यूजर्स
रानी की पाक हमशक्ल को देख एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे तो यह कहीं से भी रानी नहीं लग रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह थोड़ी बहुत रानी लग रही हैं, लेकिन रानी ज्यादा खूबसूरत है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'नहीं, रानी की तरह नहीं दिख रही है'. ज्यादातर यूजर्स ने सदफ के लुक को रानी से जरूर मैच किया है, लेकिन खूबसूरती में रानी को आगे बताया है. बता दें, खूबसूरत और हिट बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी भले ही अपनी आवाज से दर्शकों को इंप्रेस ना कर पाई हों, लेकिन लोगों को उनके अभिनय में बहुत दम नजर आया है. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रख एक से एक हिट फिल्में दी है. वह बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकी हैं और आज एक बेटी की मां होने के बाद भी फिल्मों में एक्टिव हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
School Fees Hike: फीस लूट पर NDTV का अभियान, Education Minister Ashish Sood ने बताया सरकार का Plan