कम हाइट की वजह से हुई थी रिजेक्ट, फिर शाहरुख के साथ किया डेब्यू, गोविंदा, सलमान, अजय, अक्षय के साथ दी हिट फिल्में, इस बच्ची को पहचाना ?

फोटो में दिख रही ये बच्ची इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक प्रोडक्शन के मालिक की पत्नी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्ची को पहचाना ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई इनसाइडर और आइटसाइडर लड़कियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. इनमें से कई स्टार एक्ट्रेस बन गईं तो कई एक-दो फिल्में करने के बाद फ्लॉप होकर बैठ गईं. लेकिन इस तस्वीर में दिख रही सबसे पहली बच्ची वो एक्ट्रेस हैं, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म से ही धमाका कर दिया था. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, आमिर, सलमान) के साथ भी कर चुकी है. ना सिर्फ काम बल्कि तीनों खान के साथ एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस एक्ट्रेस को कभी छोटी हाइट की और सांवली बताकर रिजेक्ट कर दिया गया था. क्या आप पहचान पाए..?
 

डेब्यू फिल्म से किया था धमाका

यह एक्ट्रेस 10वीं क्लास में थी, जब इसे सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. बात कर रहे हैं 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की. रानी एक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और काजोल उनकी कजिन हैं. रानी के दादा, ताऊ, चाचा आदि सब फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐसे में लोग मानते हैं कि फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से रानी को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिल गई, लेकिन रानी को अपनी हाईट और रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा.

हाइट में छोटी और सांवलेपन से हुई थी रिजेक्ट

Advertisement

रानी ने बंगाली सिनेमा में पहली फिल्म बियेर फूल (1996) की थी, क्योंकि उन्हें उस वक्त बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था. फिर इसी साल उन्हें बॉलीवुड फिल्म राजा की आएगी बारात में देखा गया और उन्होंने अपनी एक्टिंग से गदर मचा दिया, हालांकि फिल्म नहीं चली थी, लेकिन आदित्य चोपड़ा को रानी का काम पसंद आया. इसी दौरान करण अपनी फिल्म कुछ-कुछ होता है के लिए 'टीना' के रोल के लिए एक नई लड़की की तलाश में थे. जब करण ने आदित्य के कहने पर रानी की तस्वीर देखी तो मना कर दिया, लेकिन जब अंत तक कोई एक्ट्रेस नहीं मिली तो फिर रानी को ही फिल्म के लिए चुन लिया गया. फिर क्या था, डेब्यू फिल्म के दो साल बाद रानी ने आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की. यह दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और इसके बाद रानी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement

 

 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर के गुनाहोंकी सबसे बड़ी गवाही! | Changur Baba UP | NDTV India