OMG 2 Box Office Collection Day 16: गदर 2, जेलर, ड्रीम गर्ल 2 के होते हुए अक्षय की OMG 2 ने तोड़ डाला एयरलिफ्ट का ये रिकॉर्ड

OMG 2 Box Office Collection Day 16: गदर 2, जेलर और ड्रीम गर्ल 2 के जबरदस्त कलेक्शन के बीच धीरे धीरे ही सही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ने उनकी ही फिल्म एयरलिफ्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
OMG 2 Box Office Collection Day 16 फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

OMG 2 Box Office Collection Day 16: गदर 2, जेलर और 25 अगस्त को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 की चर्चा बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों चल रही है. लेकिन धीरे धीरे ही सही अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दरअसल, विज्ञापनों के नजरिए से अपनी जगह पक्की करने और अब काफी अच्छा मुनाफा कमाने के बाद अक्षय कुमार की OMG 2 हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. वहीं शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल के बाद OMG 2 ने अक्षय कुमार की अपनी फिल्म एयरलिफ्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन कितनी कमाई की है...

खबरों के मुताबिक शनिवार को अक्षय कुमार की फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से बहुत अच्छा उछाल देखा गया और 3 करोड़ से अधिक की कमाई हुई, जिसके बाद अब 131.42 करोड़ तक पहुंच गई है. इसी के चलते अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म चार्ट में और ऊपर चली गई है, जो कि उनकी पॉपुलर फिल्म के लाइफटाइम स्कोर के साथ एयरलिफ्ट, जो कि 129 करोड़ वह पीछे छूट गई है केवल 16 दिनों में. वहीं इस आंकड़ें को देखने के बाद ओएमजी 2 के 150 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है. 

कमाई की बात करें तो अक्षय कुमार स्टारर ने पहले हफ्ते 85.05 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म ने 41.37 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 15वें दिन 1.7 करोड़ और 16वें दिन 3.07 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. जबकि 17वें दिन 3.50 करोड़ कमाने की संभावना है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 176.2 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article