OMG 2 Box Office Collection Day 14: आखिरकार गदर 2 और जेलर के कलेक्शन के बीच OMG 2 ने हासिल कर लिया ये मुकाम, देखें कलेक्शन 

OMG 2 Box Office Collection day 14: गदर 2 और रजनीकांत की जेलर के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच ओएमजी 2 ने 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
OMG 2 Box Office Collection Day 14: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

OMG 2 Box Office Collection day 14: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को फैंस और समीक्षकों से गुड रिव्यू मिला था, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है क्योंकि जहां भारत में गदर 2 की दहाड़ जारी है तो वहीं दुनियाभर में थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर का दबदबा देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके ओह माय गॉड 2 यानी OMG 2 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 150 करोड़ पार कर लिया है, जिसके बाद फिल्म हिट फिल्मों की गिनती में शामिल हो गई है.  

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, 14वें दिन ओएमजी 2 ने 2.85 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 126.58 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. जबकि 168.5 करोड़ अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है. 

कलेक्शन देखें तो पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.1 करोड़, छठे दिन 7.2 करोड़, सातवें दिन 5.58 करोड़, आठवें दिन 5.6 करोड़, नौंवे दिन 10.53 करोड़, दसवें दिन 12.06 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़, 12वें दिन 3.3 करोड़ और 13वें दिन 3.01 करोड़ की कमाई की थी.  

Advertisement

गौरतलब है कि ओह माय गॉड 2 यानी ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म के पहले सीक्वल में परेश रावल लीड रोल में अक्षय कुमार संग नजर आए थे, जिसे फैंस का प्यार मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article