बियॉन्से के कॉन्सर्ट में दोस्तों के साथ पहुंचीं निसा देवगन, इनसाइड फोटो वायरल

बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं निसा देवगन. उनके दोस्त ऑरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निसा देवगन और ऑरी
नई दिल्ली:

बियॉन्से के लंदन वाले कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा की फोटो और वीडियो तो आपने देखे ही होंगे. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका के अलावा काजोल की बेटी निसा देवगन की मौजूद थीं. निसा के साथ उनके दोस्त ऑरी भी थे और दोनों की तस्वीरें ऑरी के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ही सामने आईं. फोटो में आप ऑरी और निसा का स्टाइलिश लुक देख सकते हैं. इनके साथ कुछ और दोस्त भी मौजूद थे. निसा के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे क्रॉप टॉप और सीक्वेंस वाली स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उनकी पिंक हैट काफी कूल लग रही थी. ऑरी का लुक तो काफी कैजुअल था लेकिन हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश था. वह पहले भी इस लुक में नजर आ चुके हैं. यहां भी उन्होंने इस स्टाइल से अपने फॉलोअर्स को इंप्रेस किया. दोस्तों के इस ग्रुप के साथ सिंगर कनिका कपूर भी नजर आईं.  

संडे (4 जून) को हुए इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां और करीबी दोस्तों के साथ पहुंची थीं. प्रियंका चोपड़ा ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. इनमें आप उन्हें अपनी मां के साथ इंजॉय करते और बियॉन्से के गानों पर झूमते देख सकते हैं. इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह मस्ती से डांस करती नजर आई थीं. अब प्रियंका की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. खास तौर पर उनका लुक बेहद पसंद किया जा रहा है. वैसे भी उनका ड्रेसिंग सेंस फैन्स को बहुत पसंद आता है. कॉन्सर्ट के लिए भी प्रियंका ने जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना वह भी फैन्स को इंप्रेस करने में कामयाब रहा. 

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन