एक दो नहीं इस फोटो में छिपे हैं बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स, एक तो बन चुका है बहुत बड़ा नाम...पहचाना क्या?

इस फोटो में बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलेब्स मौजूद हैं. इनमें से कई फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फोटो में छिपे हैं कई सुपरस्टार्स
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन स्टार किड्स के बचपन की तस्वीरें वायरल हो रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए ही स्टार किड्स और उनके बच्चों के बचपन की तस्वीरें उनके फैंस को देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड स्टार्स और उनके बच्चों की बचपन की तस्वीरों को देख उनके फैंस को अपना बचपन भी याद आ जाता है. अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कपूर फैमिली के बच्चों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. स्टारकिड्स के बचपन की इस तस्वीर में आप किस-किसको पहचान पा रहे हैं? इस तस्वीर पर कई लोग स्टारकिड्स की पहचान कर उनके नाम कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर रहे हैं.

स्टारकिड्स की बचपन की तस्वीर वायरल  

ये तस्वीर अनिल कपूर और संजय कपूर की फैमिली की है, जिसमें कई स्टारकिड्स हैं, जिनमें से आज एक बड़ा स्टार बन गया है. चलिए हम बताते हैं कि इस तस्वीर में कौन-कौन है. सबसे पहले नीचे की लाइन में लेफ्ट से दूसरे नंबर पर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर हैं और गोद में हर्षवर्धन बैठे हैं. सबसे ऊपर दाईं ओर से बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और उनके नीचे बेटी अंशुला कपूर तस्वीर में हैं. वहीं, इस तस्वीर में बॉलीवुड की पहली कपूर फैमिली (राज कपूर) के चिराग रणबीर कपूर ऊपर वाली लाइन में दाईं ओर अर्जुन कपूर के साथ बैठे हुए हैं और विक्ट्री का साइन शो कर रहे हैं. अब इस वायरल तस्वीर पर यूजर्स के कमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.
 

लोग का घूमा सिर  

दूसरी कपूर फैमिली के स्टारकिड्स की इस तस्वीर पर एक यूजर लिखता है, 'यह सब नेपोकिड्स हैं'. एक और यूजर लिखता है, 'मुझे सलमान खान के साथ तैमूर नजर आ रहा है'. एक यूजर ने इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन के भी होने का दावा किया है. वहीं, चश्में में बैठे बच्चे को लोग सलमान खान समझ रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग अब ऐसे ही तुक्के लगा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी भी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं.

Featured Video Of The Day
UER-2 Inauguration: 20 मिनट में Noida से IGI Airport, Artificial Intelligence से समझिए UER-2 का रूट