'काला चश्मा' के बाद आयुष्मान के Jehda Nasha पर इस ग्रुप ने किया शानदार डांस, वायरल हुआ VIDEO

Jehda Nasha Dance Video Viral: नॉर्वेजियन डांस क्रू 'द क्विक स्टाइल' ने दुबई के एक कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना के जेहदा नशा पर डांस किया. जबकि पिछले साल एक शादी में इसी ग्रुप का फिल्म 'बार बार देखो' का 'काला चश्मा' पर डांस वीडियो वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'काला चश्मा' के बाद आयुष्मान के Jehda Nasha पर इस ग्रुप ने किया शानदार डांस, वायरल हुआ VIDEO
'जेहदा नशा' गाने पर 'द क्विक स्टाइल' ने किया डांस
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन गानों पर विदेशी लोग आए दिन रील्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच नॉर्वेजियन डांस क्रू, 'द क्विक स्टाइल' ने एक बार फिर अपने एक डांस वीडियो से फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, वायरल डांस ग्रुप ने हाल ही में दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में सुपरहिट इंडियन गाने जेहदा नशा पर परफॉर्म किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं इस ग्रुप के डांस की तारीफ करते नजर आर रहे हैं. 

नॉर्वेजियन डांस क्रू, 'द क्विक स्टाइल' ने अपने डांस की एक छोटी सी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वीडियो में ग्रुप के सदस्यों को हिट हिंदी गीत 'जेहदा नशा' पर थिरकते हुए और दर्शकों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "एक साथ परफॉर्म करने के लिए आभारी हूं!" इसके साथ उन्होंने वीडियो के कैप्शन में दो हैशटैग #mydsf और #mydubai भी शेयर किया है. वीडियो के अंत में लड़कों ने 'काला चश्मा' का लोकप्रिय ट्वर्किंग स्टेप भी किया और फिर बाद में झुककर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. 

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, हमें कॉन्सर्ट के और वीडियो देखने हैं. दूसरे ने लिखा, प्लीज पूरा परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करें. तीसरे यूजर ने लिखा, हबीबी इंडिया में आएं. चौथे यूजर ने लिखा, ब्लैक सूट आपके जचता है. ऐसे ही कई यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी शेयर किया है. 

बता दें, नॉर्वेजियन डांस क्रू, 'द क्विक स्टाइल' का पिछले साल पिछले साल एक शादी में फिल्म 'बार बार देखो' के 'काला चश्मा' में डांस करते हुए देखा गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं उस वीडियो ने इस ग्रुप को सोशल मीडिया पर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe