VIDEO: ब्लैक लेदर ड्रेस में नोरा फतेही का स्टनिंग लुक देख फैन्स हुए घायल, बोले- बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन

नोरा अपने डांस के अलावा अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइल से भी लोगों का दिल चुराती हैं. एक्ट्रेस के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नोरा फतेही का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. नोरा फतेही का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है. नोरा के डांस को लोग काफी पसंद करते हैं और वे इस समय में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन डांसर्स में से भी एक हैं. नोरा अपने डांस के अलावा अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइल से भी लोगों का दिल चुराती हैं. एक्ट्रेस के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नोरा फतेही का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस किसी हूर परी से कम नहीं लग रहीं. इस वीडियो में नोरा का ग्लैमर देखते ही बन रहा है.

नोरा फतेही के इस लेटेस्ट वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा ने एक बॉडीकॉन स्पेगेटी स्टाइल ब्लैक लेदर ड्रेस पहना है. इसके साथ उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के एक छोटे से बैग को कैरी किया है. खुले बालों और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी नोरा पर प्यार बरसाने लगे हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स नोरा की तारीफों के लगातार पुल बांध रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "नोरा तुम ग्लैमर क्वीन हो", तो एक अन्य ने लिखा है, "नोरा पर लेदर ड्रेस कितनी जंच रही है. लुकिंग स्टनिंग". इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स भी मिल गए हैं. बता दें, नोरा बॉलीवुड फिल्मों के कुछ हिट गाने जैसे साकी-साकी, गर्मी, कोका कोला, कमरिया आदि में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस को भारत और भुज जैसी फिल्मों में देखा गया हैं. इसके साथ ही वे डांस रियलिटी शो को भी जज करते हुए देखी जाती हैं. 

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit Updates: जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम |Shigeru Ishiba | Japan Annual Summit