नोरा फतेही ने समंदर के बीच जहाज पर किया जमकर डांस, देख आप भी कहेंगे- वाउ

नोरा फतेही निसंदेह बेहतरीन डांसर है. आए दिन वह अपने डांस वीडियोज से फैंस का दिल जीत लेती है. अब उनका लेटेस्ट डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में जमकर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोरा फतेही ने समंदर के बीच किया जमकर डांस
नई दिल्ली:

नोरा फतेही निसंदेह बेहतरीन डांसर है. आए दिन वह अपने डांस वीडियोज से फैंस का दिल जीत लेती है. अब उनका लेटेस्ट डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में जमकर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, स्ट्रेट अप फैक्ट... जो जानते हैं.. यह मेरे लिए भावुक लिप सिंक है... साइड नोट... डेम 2009 के दिन जब हम जेन और फिंच के नीचे लाउड स्पीकर पर इस गाने पर मस्ती कर रहे थे.. टोरंटो डेज...  

बता दें कि नोरा फतेही द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फ्लोरल ड्रेस वह स्टनिंग दिख रही हैं. नोरा फतेही अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी लेटेस्ट वीडियोज और फोटोज शेयर करती है. 

नॉरा फतेही एक मोरक्कन और कनाडाई डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. नोरा ने बॉलीवुड फ़िल्म रोर से डेब्यू किया था. बाद में इन्होंने पुरी जगन्नाध की टॉलीवुड फ़िल्म टेम्पर में एक स्पेशल डांस में दिखीं. 
 

Featured Video Of The Day
Trade Tariff पर भारत को आंख दिखा रहे Trump जरा खुद भी देख लें आईना!