सोनाक्षी सिन्हा ने अर्पिता खान के बर्थडे पर खूब की मस्ती और डांस, पति जहीर इकबाल ने दिखाई झलक, लिखा- मजा आ गया...

Bollywood News: न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि अर्पिता खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की अर्पिता खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसी बीच नए पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है, जो कि सलमान खान की बहन (Salman Khan Sister) अर्पिता खान के बर्थडे (Arpita Khan Birtday) वीकेंड की झलक दिखा रहा है. पहली तस्वीर में बर्थडे गर्ल अर्पिता अपने पति एक्टर आयुष शर्मा, जहीर इकबाल वाइफ सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा (Varun Sharma) और स्नेहा आरती के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में सभी को खूबसूरत पहाड़ों के बैकग्राउंड में पोज देते हुए देखा जा सकता है. लेकिन आयुष शर्मा फोटो में गायब दिख रहे हैं. 

इसके अलावा अन्य तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल ज़हीर और सोनाक्षी की एक प्यारी सी सेल्फी भी है. वहीं जश्न की कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट में देखने को मिल रही है. जबकि "तौबा तौबा" की धुनों पर थिरकते हुए सोनाक्षी और वरुण नजर आ रहे हैं. आखिरी स्लाइड में सोनाक्षी और ज़हीर का एक LOL वीडियो है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे अर्पिता मज़ा आ गया." इसके साथ हैशटैग "वीकेंड का वार" भी जोड़ा. 

इतना ही काफी नहीं पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जो कि अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी का है. इसमें कपल को सोफा पर बैठे हुए देखा जा सकता है और पार्टी के शुरू होने का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "समय बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि हम हमेशा की तरह बेबी की समय की पाबंदी के कारण पार्टी में 1 घंटा पहले पहुंच गए हैं."

गौरतलब है कि 23 जून को जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने मुंबई के अपार्टमेंट में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया था, जिसमें रेखा, सलमान खान से लेकर सायरा बानो जैसे दिग्गज सितारे देखने को मिले थे. 

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: शुरू हुआ चंद्र ग्रहण, जल्द दिखेगा Blood Moon | Lunar Eclipse