प्रतीक बब्बर की पत्नी प्रिया का अपनी शादी में राज बब्बर की गैरमौजूदगी पर रिएक्शन! बोलीं- जो मायने रखता था वो वहां था...

न्यूलीमैरिड कपल प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के बार परिवार को शादी में ना बुलाने पर रिएक्शन दिया है, जो चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बब्बर फैमिली को शादी में ना बुलाने पर बोलीं प्रिया बनर्जी
नई दिल्ली:

एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने हाल ही में शादी की है, जो काफी चर्चा में रही. कपल ने घर पर शादी की, जिसमें परिवार और खास दोस्त मौजूद थे. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली हिस्सा बनते हुए नजर आए. इसे लेकर एक्टर के सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर ने निराशा जाहिर की. हालांकि अभी तक न्यूलीवेड्स प्रिया और प्रतीक बब्बर ने इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब कपल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस पर अपनी बात रखी. वहीं एक्ट्रेस ने रुमर्स को साफ किया कि कोई खास फैमिली मेंबर शादी से गायब नहीं था. 

रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया बनर्जी ने कहा, "शादी या हमारी सेरेमनी में कोई भी ऐसा परिवार का सदस्य नहीं था, जो गायब था. मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों हैं कि "परिवार के सदस्य" अनुपस्थित थे. हमारे परिवार के लोग वहां थे, जिनमें मेरे माता-पिता, उसकी मौसियां, जिन्होंने उसे पाला, उसके नाना-नानी और हर वह व्यक्ति जो मायने रखता था और हमारा परिवार, जो हमारे साथ था. और ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि कोई भी परिवार गायब हो."

ये भी पढ़ें- प्रतीक बब्बर की सौतेली बहन ने दिया शादी में न्योता ना मिलने पर रिएक्शन, बोलीं- कोई और पब्लिसिटी के लिए बेताब है...

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए प्रिया बनर्जी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना कोई अलग बात नहीं थी. हम बहुत लंबे समय से साथ थे. लगभग पांच साल हो गए थे, हम एक ही छत के नीचे रहते थे. उससे भी बढ़कर, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं. यह एक जैसा ही लगा." 

ये भी पढ़ें- पापा बहुत बहुत दुखी हैं... राज बब्बर को शादी में ना बुलाने पर प्रतीक बब्बर के फैसले पर सौतेले भाई आर्य का रिएक्शन 

इसके अलावा प्रतीक बब्बर ने शादी पर कहा, "ऐसा लगा जैसे मैं यह हज़ारवीं बार कर रहा हूं. यह एक और जीवन, एक और ब्रह्मांड जैसा था. मुझे लगा जैसे मैंने हर जीवन और हर ब्रह्मांड में उससे शादी की है, और यह एक और था... और अभी बहुत कुछ बाकी है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allahabad High Court on Wife Maintenance: पत्नियों पर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, पति की चालाकी फेल!