ससुराल विदा हो रही बेटी को मां ने जाते हुए दी ये सलाह तो बेटी का बन गया मुंह, दिया जवाब की सबकी हो गई बोलती बंद...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद बेटी अपने घर विदा हो कर जाने ही वाली होती है वहीं हमेशा की तरह मां अपनी बेटी को समझाती हैं बुझाती हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ससुराल विदा हो रही बेटी को मां ने जाते हुए दी ये सलाह
नई दिल्ली:

ससुराल विदा हो रही बेटी को माताएं कई सलाह देती हैं कि बेटी ससुराल जाते समय ये करना,या वो मत करना और बेटियां भी सिर हिलाकर हां में जवाब दे देती थीं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही बिटिया रानी अपने ससुराल जाने के लिए तैयार होती हैं. वहीं मां उन्हें ऐसी सलाह देती हैं जिसके बाद बेटी का मुंह ही बन जाता है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद बेटी अपने घर विदा हो कर जाने ही वाली होती है वहीं हमेशा की तरह मां अपनी बेटी को समझाती हैं बुझाती हैं. इस वीडियो में भी मां अपनी बेटी को समझाते हुए कहती हैं की बेटी ससुराल में धीरे बोलना, जिसके बाद नई दुल्हनिया एक दम धीमी आवाज में ठीक है बोलकर बेहद फनी मुंह बना लेती है. बेटी के जवाब को सुन आसपास खड़े लोगों की बोलती बंद हो जाती है. 

इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा क्या सही जवाब दिया है. तो वहीं दूसरे ने कहा क्यों धीमे बोलना जैसे हो वैसा ही रहना चाहिए. एक एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा परफेक्ट एक्सप्रेशन. 

VIDEO: मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News