पहले शर्मायी फिर ताई, चाची, मामी के सामने नई दुल्हन ने अपने क्यूट डांस से जीता दिल, लोग बोले- सपना चौधरी भी फेल है

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर बहुत ही क्यूट अंदाज में ससुरालवालों के सामने डांस कर रही है. नई नवेली बहू का डांस सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले शर्मायी फिर ताई, चाची, मामी के सामने नई दुल्हन ने अपने क्यूट डांस से जीता दिल, लोग बोले- सपना चौधरी भी फेल है
नई नवेली दुल्हन का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर अक्सर शादियों के दौरान के अजब-गजब वीडियोज सामने आते रहते हैं. कभी दूल्हा माइकल जैक्सन बनकर स्टेज पर ही मूव्स दिखाने लगता है तो कभी दुल्हन सब भूल भाल कर अपनी ही शादी में ठुमके लगाने लगती है. वहीं एक ताजा वीडियो में एक नई नवेली बहू ससुराल में धमाका करती दिख रही है. ये बहू पहले तो लजाती है, फिर घूघंट खोलकर ऐसा जबरदस्त डांस करती है कि देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं.

नई बहू का धमाकेदार डांस

वीडियो को देख ऐसा लग रहा है यहां घर की महिलाएं नई बहू का स्वागत कर रही हैं. दूल्हे की बहन, चाचियां और मौसियां पहले तो दुल्हन को थोड़ा सा थिरकने के लिए जोर देती हैं, लेकिन जब बहू अपने फॉर्म में आती है और फुल बॉडीवुड स्टाइल में डांस शुरू करती हैं, तो बस उनकी भी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. भारी भरकम लहंगे और गहनों से लदी दुल्हन हरियाणवी गाने पर कमाल के स्टेप्स दिखाती है. उसका डांस देख एक बार तो दूल्हा भी हैरत में पड़ जाता है. वीडियो को कैप्शन में लिखा है, नई बहू सबको कितनी अच्छी लगती है. वहीं वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘मुझे ये सीमा हैदर जैसी क्यों लग रही है'.

Advertisement

वीडियो को 2.5 लाख से अधिक यूजर्स ने देखा है और हजारों ने लाइक किया है. वहीं ढेरों यूजर्स ने कमेंट कर इस दुल्हन को क्यूट और खूबसूरत बताया. जबकि कईयों ने इसके डांस की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'ये सीमा हैदर की तरह बिल्कुल नहीं लग रही, बेहद प्यारी है ये'. एक अन्य ने लिखा है, 'सपना चौधरी को फेल कर दिया'. एक और ने लिखा, 'कितनी क्यूट दुल्हन है'.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में 3 दिन में 9 मर्डर, Nalanda के लोगों ने क्या कहा? | Khabron Ki Khabar