आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा और दादा ऋषि कपूर की एडिटेड फोटो वायरल, नीतू कपूर का रिएक्शन फैंस हार बैठेंगे दिल

Rishi Kapoor Edited Pic With Granddaughter Raha Kapoor: राहा कपूर की दादा ऋषि कपूर के साथ एक एडिटेड फोटो पर नीतू कपूर का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
ऋषि कपूर की पोती राहा कपूर के साथ एडिटेड फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

Rishi Kapoor Edited Pic With Granddaughter Raha Kapoor: राहा कपूर का चेहरा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने क्रिसमस 2023 में दिखाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो आज भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. वहीं फैंस ने एक और कलाकारी दिखाते हुए दिवंगत ऋषि कपूर की पोती राहा कपूर के साथ एक तस्वीर एडिट की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस ने फोटो पर खूब प्यार लुटाया है. लेकिन अब रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने इस एडिटेड फोटो पर रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

हाल ही में में एक फैन पेज पर ऋषि कपूर की एक एडिट की गई तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें सुपरस्टार को राहा कपूर को अपनी गोद में लिए हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. फोटो में ऋषि ने नीली टी-शर्ट पहनी थी, जबकि राहा प्रिंटेड सफेद ड्रैस और टियारा पहने नजर आ रही थीं.

Advertisement

इस एडिटेड तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "काश ऋषि जी आज भी हमारे साथ होते... और राहा के साथ भी." इस तस्वीर को आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत अच्छा एडिट है. यह हमारे दिलों को खुशी से भर देता है. धन्यवाद" वहीं पोस्ट को नीतू कपूर ने फिर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत प्यारा है".

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2020 में ऋषि कपूर का दो साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद निधन हो गया था. वहीं साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी के बाद बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था. जबकि कपल ने काफी समय तक बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रखा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump और Joe Biden के बीच 90 Minute की बहस, कौन मारेगा बाज़ी? Presidential Election | America
Topics mentioned in this article