विदेश सैर पर निकलीं नीना गुप्ता को मिले खास दोस्त, देखते ही चिल्लाने लगीं, बोलीं- लड़की अकेली नहीं रही...

नीना गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीना गुप्ता सोलो वेकेशन करने लंदन पहुंची हैं. जहां वे बहुत ज्यादा बोर हो रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश सैर पर निकलीं नीना गुप्ता को मिले खास दोस्त
नई दिल्ली:

नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं. आए दिनों वे अपने काम और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा देती हैं. वहीं हाल ही में नीना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीना गुप्ता इन दिनों विदेश वेकेशन पर निकली हैं. सोलो वेकेशन पर जाकर वे थोड़ा बोर हो रही हैं. वहीं जब उन्हें अचानक उनके दोस्त मिल जाते हैं तो वे जमकर खुशी से उछल पड़ती हैं. उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर जाएं- https://www.facebook.com/reel/387261649885408


सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीना गुप्ता सोलो वेकेशन करने लंदन पहुंची हैं. जहां वे बहुत ज्यादा बोर हो रही हैं, लेकिन वहीं अचानक से उन्हें उनके दोस्त कबीर बेदी और प्रवीण मिल जाते हैं. जिन्हें देखकर नीना काफी खुश हो जाती हैं. इस वीडियो में वे कहती दिख रही हैं की इस सोलो हॉलीडे पर प्रवीण और कबीर मिल गए हैं और अब ये सोलो हॉलीडे ठीक है. इस दौरान नीना काफी एक्साइडेट दिखाई दे रही हैं.

काम की बात करें तो नीना गुप्ता अब 'गुडबाय' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और पवेल गुलाटी भी दिखाई देंगे. बता दें की आखिरी बार नीना को फिल्म '83' में देखा गया था. नीना ने कई सालों बाद फिल्म 'बधाई हो' ये कमबैक किया है.  

VIDEO: जिम के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..