नयनतारा का वीडियो वायरल, जब स्टेज पर अल्लू अर्जुन के हाथ से अवार्ड लेने से किया इनकार, भड़के 'पुष्पा' के फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नयनतारा ने अल्लू अर्जुन के हाथ से अवार्ड लेने से इनकार कर दिया है. वीडियो पर लोग ने एक्ट्रेस को घेरा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nayanthara allu arjun video नयनतारा ने जब स्टेज पर अल्लू अर्जुन के हाथों अवार्ड लेने से किया मना

Nayanthara Vs Allu Arjun Video: अल्लू अर्जुन साउथ के सुपरस्टार हैं तो नयनतारा लेडी सुपरस्टार हैं. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में नयनतारा और अल्लू अर्जुन दोनों ही बड़े नाम हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा मोटी फीस लेने के मामले में कई सुपरस्टार्स से आगे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन को लेकर हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन सुपरस्टार बन गए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के लिए  बतौर फीस 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. अब सोचो अल्लू अर्जुन से नयनतारा स्टेज पर अवार्ड लेने से इनकार कर दें, तो कैसा होगा. लगा ना झटका, जी हां, यह सच है.

नयनतारा ने अल्लू अर्जुन के हाथ से क्यों नहीं लिया अवार्ड ?
सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अवार्ड फंक्शन SIIMA अवार्ड के स्टेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन और नयनतारा एक ही स्टेज पर खड़े हैं. अल्लू अर्जुन के हाथ में वो अवार्ड है, जो उन्हें नयनतारा को देना है, लेकिन नयनतारा स्टेज के सामने लगीं चेयर पर बैठे उनके बॉयफ्रेंड से पति बने विग्नेश शिवन के हाथ यह अवार्ड लेना चाहती हैं. वहीं, ऐसे में शिवन को स्टेज पर बुलाया जाता है. अल्लू अर्जुन अवार्ड को शिवन को देते हैं और शिवन से अवार्ड लेने के बाद नयनतारा शिवन को गले लगा लेती हैं. अब सोशल मीडिया पर इस थ्रोबैक वीडियो ने हल्ला मचा दिया है.
 

पुष्पा स्टार के फैंस का हुआ पारा हाई

इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन के फैंस का पारा हाई हो गया है और वो नयनतारा को घमंडी और बदतमीज बता रहे हैं. अल्लू अर्जुन के एक फैन ने लिखा है, 'क्या समझती है अपने आप को, यह अल्लू अर्जुन के नाखून के भी बराबर नहीं है'. एक और लिखता है, 'यह कितनी ओवरएक्टिंग कर रही है'. एक अन्य लिखा है, ठीक है तुम उसे प्यार करती हो, लेकिन अल्लू अर्जुन के स्टारडम और उनकी इमेज का तो ख्याल रखा होता'. अब नयनतारा को ऐसे ही ट्रोल किया जा रहा है. बता दें, इन दिनों नयनतारा की लड़ाई तमिल सुपरस्टार धनुष से चल रही है. धनुष ने नयनतारा पर कॉपीराइट केस दर्ज कर उन्हें 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
क्या पूर्व चीफ़ जस्टिस DY Chandrachud की टिप्पणी ने खोला विवादों का नया पिटारा?