टॉप एक्ट्रेस के पति का छलका दर्द, जब रिश्ता सबके सामने आया तो कुत्ते से हुई थी मेरी तुलना

साउथ की लेडी सुपर स्टार नयनतारा पर बनी डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें विग्नेश शिवन ने कई ऐसी बातें बताईं जो पहले सामने नहीं आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुत्ते से हुई थी विग्नेश शिवन की तुलना!
नई दिल्ली:

मच अवेटेड डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताती है. ये डॉक्युमेंट्री काफी देर और विवादों के बाद आखिरकार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया गया है जिसमें एक्ट्रेस के तौर पर उनके सफर की शुरुआत से लेकर अब तक के कई पहलुओं को दिखाया गया है. साथ ही इसमें विग्नेश शिवन के साथ उनकी लव स्टोरी को भी दिखाया गया है जो कि विग्नेश के मुताबिक "कभी आसान नहीं थी". "लेडी सुपरस्टार" के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक करने के बाद डायरेक्टर की तुलना कुत्ते से की गई और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया.

नयनतारा की प्रोफेशनल लाइफ और उथल-पुथल को दिखाने के बाद विग्नेश शिवन को परेशान नयनतारा को संभालने के लिए फ्रेम में एंट्री करते देखा जा सकता है जो तिरुपति मंदिर में शादी करने से मना किए जाने से निराश हैं.

नयनतारा से बात करते हुए विग्नेश शिवन ने कहा, "जब बात हमारी आती है, तो कुछ भी आसान नहीं होता. अगर हमें खाने के लिए बाहर भी जाना पड़े तो क्या आपको लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं? नहीं, है न? यह एक शादी है. क्या आपको लगता है कि तिरुपति में शादी करना इतना आसान होगा? हमारे लिए हमेशा एक चुनौती होती है जो हमें परखती रहती है. हम इसे संभाल लेंगे.” 

Advertisement
Advertisement

डॉक्यूमेंट्री के दूसरे हिस्से में विग्नेश शिवन ने याद किया, “जब हमारा रिश्ता पहली बार सबके सामने आया तो सबसे पहला मशहूर मीम जो सामने आया वह था, ‘ब्यूटी अगर बीस्ट को चुनती है तो कोई इसे रोक नहीं सकता.' मेरी तुलना एक कुत्ते से की गई. उन्होंने कहा कि नागूर बिरयानी कुत्ते को दी जा रही है. मीम में हम दोनों की तस्वीरें थीं.” 

Advertisement

उन्होंने सवाल किया, “बीस्ट ब्यूटी क्यों नहीं पा सकता? अगर ब्यूटी बीस्ट को चुनती है तो इसमें क्या गलत है? जिंदगी अनप्रेडिक्टेबल है. जीवन वह है जहां एक बस कंडक्टर सुपरस्टार बन जाता है.” उन्होंने आगे कहा, "जीवन में एक मुकाम पर पहुंचना कोई आसान काम नहीं है. आपको इसके लिए कीमत चुकानी पड़ती है और हमें इसे हर वक्त चुकानी पड़ती है. कभी-कभी हम इसे हर हफ्ते के आधार पर चुकाते हैं." 

Advertisement

नयनतारा ने शेयर किया, "कभी-कभी मुझे बहुत दोषी महसूस होता है कि अगर मैं उनके जीवन का हिस्सा नहीं होती तो शायद उनका जीवन थोड़ा और आसान और शायद खुशहाल और बेहतर होता." नयनतारा और विग्नेश शिवन को उनकी 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर प्यार हुआ था जिसे धनुष ने प्रोड्यूस किया था. 

इस कपल ने अपने रिश्ते को क्रू से छुपाया. यह उनका साथ में पहला कोलैब था और विग्नेश शिवन का डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू था. जून 2022 में शादी के बंधन में बंधने से पहले इस कपल ने कई सालों तक डेट किया. बाद में उन्होंने जुड़वां बेटों- उइर और उलग का स्वागत किया.

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!