नवरात्रि 2023: नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरुआत, देवी गीत में जानें मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की विधि

Navratri 2023: नवरात्रि कब है? तो हम आपको बताते हैं कि नवरात्रि 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक हैं. बेशक नवरात्रि शुरू होने में अभी एक दिन बचा है लेकिन देवी गीत (Devi Geet) आने शुरू हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Navratri 2023: नवरात्रि के मौके पर खूब आ रहे देवी गीत
नई दिल्ली:

Navratri 2023: नवरात्रि कब है? नवरात्रि 2023 या शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर से होगी जबकि समापन 24 अक्तूबर को होगा. नवरात्रि में नौ दिनो तक देवी के अलग-अलग नौ रूपों को पूजा (Navratri Puja Vidhi) जाता है, पहले दिन माता शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंद माता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री. नवरात्रि में देवी गीत (Devi Geet) भी खूब आते हैं और इसमें सिंगर और गीतकार माता को लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं. भोजपुरी लोक गायक और सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी का नवरात्रि स्पेशल देवी रिलीज हो गया है और इसे पसंद भी किया जा रहा है.

शारदीय नवरात्रि 2023 के मौके पर आया प्रमोद प्रेमी का  यह देवी गीत है, 'दियना बारब घिउवा के' जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा है प्रमोद प्रेमी का यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. प्रमोद प्रेमी का यह देवी गीत 'दियना बारब घिउवा के' शक्ति मां दुर्गा की पूजा (Durga Puja) अर्चना के तरीकों के साथ उनके महत्व को बताता है.

Advertisement

नवरात्रि के मौके परप देवी गीत को लेकर प्रमोद प्रेमी ने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा शक्ति असत्य पर सत्य की जीत और धर्म पर अधर्म के विजय का प्रतीक है. यह हमारी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में सदियों से चला आ रहा है. हम सभी मां दुर्गा की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ करते हैं और इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में माता आराधना में संगीत का भी बेहद महत्व है, जिसे मैं हर साल मां के चरणों में समर्पित करता हूं. देवी गीत 'दियना बारब घिउवा के' ऐसी ही प्रस्तुति है.

Advertisement

बता दें कि देवी गीत 'दियना बारब घिउवा के' को प्रमोद प्रेमी ने अपनी सुरीली आवाज से तो सजाया ही है, साथ ही वे इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इस गाने के संगीतकार आर्या शर्मा हैं. लिरिक्स छोटन मनीष के हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया