हार्दिक पांड्या से अलग होने की खबरों के बीच बेटे अगस्तय संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई नताशा स्तांकोविक, वीडियो देख फैंस ने दिया रिएक्शन

Natasa Stankovic Video: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्तांकोविक बेटे अगस्तय के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक बेटे अगस्त्य के साथ पहुंची एयरपोर्ट
नई दिल्ली:

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक के साथ शादीशुदा जिंदगी में खटपट होने की खबरें सामने आईं. जबकि इन अफवाहों को हवा तब मिली जब टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने और हार्दिक पांड्या के शानदार परफॉर्मेंस पर वाइफ नताशा का कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. वहीं कई इवेंट्स में कपल को अकेले अकेले देखा गया. इसी बीच नताशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह बेटे अगस्तय के साथ नजर आईं. 

सामने आया वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. जहां नताशा अपने सूटकेस के साथ नजर आईं. वहीं उनके साथ बेटे अगस्तय भी थे. लेकिन पति हार्दिक पांड्या कहीं नजर नहीं आए.

इसका अपडेट देते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें से पहली में वह सूटकेस की फोटो दिखा रही हैं और कैप्शन में लिखा, यह साल का वह समय है. दोनों सरबिया जा रहे हैं.

दूसरी फोटो में वह ड्राइवर की सीट पर बैठी हुई हैं और साथ में उनका पालतू डॉग नजर आ रहा है. इसके साथ हार्ट इमोजी शेयर की गई है. 

एयरपोर्ट लुक की बात करें तो नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर वाइट टॉप और जैकेट के साथ ब्लैक पैंट और शूज में देखा गया. जबकि अगस्तय प्रिंटेड टीशर्ट, बेज पैंट और शूज में नजर आए. वहीं एक्ट्रेस ने पैपराजी को स्माइल और हाय भी कहा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नताशा को हार्दिक पांड्या ने 2020 में दुबई में प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने 31 मई 2020 में लॉकडाउन में वेडिंग की थी. जबकि जुलाई 30 को उनके बेटे अगस्तय का जन्म हुआ था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?