'नसीब अपना-अपना' की एक्ट्रेस चंदू आज हो गई हैं काफी स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स भी रह गए हैरान, बोले- कैसे हुआ...

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म नसीब अपना अपना दर्शकों को बेहद पसंद आई. फिल्म के डायलॉग्स के साथ ही फिल्म के गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नसीब अपना अपना की एक्ट्रेस चंदू आज हो गई हैं काफी स्टाइलिश
नई दिल्ली:

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म नसीब अपना अपना दर्शकों को बेहद पसंद आई. फिल्म के डायलॉग्स के साथ ही फिल्म के गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा अहम किरदार में नजर आईं थीं चंदू. जी हां, फिल्म में चंदू के किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी. अपने अलग हेयर स्टाइल और अंदाज से उन्होंने फिल्म की कहानी पर जोर दिया था, बता दें कि चंदू का ये दमदार किरदार राधिका शरद कुमार ने निभाया था. 

बता दें कि राधिका शरद कुमार भले ही 59 साल की हो गई हैं, लेकिन उनका स्टाइल फैशन और लुक्स आज भी किसी भी एक्ट्रेस को मात देने के लिए काफी हैं. बता दें कि राधिका शरद कुमार साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वे कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. राधिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट तस्वीरों से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. वहीं फैन्स भी राधिका की तस्वीरें देख हैरान हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा यकीन ही नहीं हो रहा की आप वही चंदू हो तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कैसे हुआ इतना बदलाव. 

Advertisement

राधिका शरद कुमार ने बॉलीवुड, तमिल में कई फिल्में की हैं जैसे 'नसीब अपना अपना', 'लाल बादशाह', 'जींस', 'आज का अर्जुन', 'रंगा', 'मारी', 'सिंघम 3', 'जेल' जैसी कई फिल्मों में वे अपने शानदार अभिनय का टैलेंट दिखा चुकी हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'नसीब अपना अपना' से ही उन्हें खास पॉपुलेरिटी मिली आज भी उनका हेयर स्टाइल और उनके डायलॉग्स फैन्स की जुबान पर रहते हैं.

Advertisement

VIDEO: मुंबई में रणवीर-दीपिका की रैंप वाक, दोनों कलाकारों का दिखा खास अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने