अठारह साल की हुईं ट्विंकल खन्ना की भांजी Naomika saran, बर्थडे पर यूं लुटाया प्यार

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी खूबसूरत भांजी नाओमिका सरन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरी भानजी 18 साल की हो गई! जन्मदिन मुबारक हो मेरी नाओमिका. आपको आगे बढ़ते हुए देखना खुशी की बात है. लव यू लोड्स."

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
18 साल की हुईं ट्विंकल खन्ना की भानजी नाओमिका
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna niece Naomika saran: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी खूबसूरत भतीजी नाओमिका सरन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरी भांजी 18 साल की हो गई! जन्मदिन मुबारक हो मेरी नाओमिका. आपको आगे बढ़ते हुए देखना खुशी की बात है. लव यू लोड्स." नाओमिका ने अपनी मासी की पोस्ट पर रिएक्शन दिया और रेड दिल की इमोजी शेयर करते हुए लिखा,"धन्यवाद मासी, आई लव यू मोस्ट". ट्विंकल के कई फॉलोअर्स ने नाओमिका को सुंदर बताते हुए उनकी पोस्ट पर कमेंट किया. उनमें से एक ने लिखा, "वह बहुत सुंदर है ... जन्मदिन मुबारक हो," जबकि दूसरे ने लिखा, "वह अपनी मां की तरह दिखती है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपकी भानजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वह पहले से ही एक स्टार हैं. सुंदर चेहरा और व्यक्तित्व."

कुछ महीने पहले ट्विंकल ने रिंकी को बर्थडे विश करते हुए अपनी बेटी नाओमिका के साथ अपनी बहन रिंकी की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी. नाओमिका समीर सरन और ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं.

Advertisement

ट्विंकल और रिंकी दोनों एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जहां ट्विंकल ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी करने के बाद अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया तो वहीं रिंकी खन्ना ने कुछ फिल्मों जैसे प्यार में कभी कभी और मुझे कुछ कहना है में काम किया था. वे दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटियां हैं.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple में बुजुर्ग सरदार ने कैसे बचाई सुखबीर सिंह बादल की जान, देखें वीडियो