इस वक्त पूरी दुनिया की नजर भारत-पाक तनाव पर है, जो पाक आतंकियों के पहलगाम हमले के बाद से शुरू हुआ था. भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ऑपेरशन सिंदूर से लिया और पाक स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया. पूरे देश में इस वक्त सुरक्षा चाक-चौबंद है. यह पहली बार नहीं है, जब जंग के मैदान में भारत-पाक आमने सामने हैं. इससे पहले 1999 में कारगिल वार में भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को खदेड़ा था. इस जंग में बॉलीवुड के शानदार एक्टर नाना पाटकेर भी शामिल हुए थे. नाना ने खुद बताया था कि वह कारगिल वार के दौरान सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम का हिस्सा थे.
नाना पाटेकर भी लड़ा था कारगिल वार
बीते चार दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में काम रहे नाना पाटेकर ने आधिकारिक तौर पर भारतीय सेना ज्वाइन की थी. उस वक्त उन्हें सेना में मानद कैप्टन के रूप में ज्वॉइन किया गया था. कारगिल वार के दौरान वह मुगलपुरा, सोपोर, बारामुला, कुपवाड़ा और द्रास जैसे तनावपूर्ण क्षेत्र में तैनात थे. गौरतलब है कि नाना पाटेकर एलओसी पर मिलिट्री हॉस्पिटल में सैनिकों की देख-रेख भी करते थे. वह सैनिकों के साथ एक जगह से दूसरी जगह भी जाया करते थे. जब नाना पाटेकर कारगिल वार में शामिल हुए तो लोगों के जहन में एक ही सवाल आया था कि वह एक एक्टर हैं और उन्हें सेना में एंट्री कैसे मिल गई. आइए जानते हैं इसके बारे में.
नाना को सेना में एंट्री कैसे मिली?
इस बात का खुलासा नाना ने अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में किया था. उन्होंने बताया था, 'जब मैंने वार में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी तो मना कर दिया गया, कहा कि रक्षा मंत्री के कहने पर ही यह हो सकता है, उस वक्त जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षा मंत्री थे और मेरे दोस्त भी, इसलिए मैंने उन्हें फोन कर इसकी अनुमति मांगी, उन्होंने भी मना कर दिया, मैंने कहा कमीशन के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग होती है, लेकिन मैंने तीन साल की ट्रेनिंग ली है, फिल्म प्रहार के दौरान मैंने मराठा लाइट इन्फेंट्री में ट्रेनिंग ली थी, इतना जानने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कब जाना चाहते हो'. एक्टर ने बताया कि जब वह वार में गए थे तो उनका वजन 76 किलो था और जब लौटे तो 56 किलो वजन था.
1999 के कारगिल वार में शामिल हुए थे नाना पाटेकर, बतौर कैप्टन हुई थी तैनाती, रक्षा मंत्री ने...
नाना पाटेकर 1999 में भारत-पाक के बीच हुई कारगिल वार में भाग लेने के रक्षा से बात की थी.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
1999 के कारगिल वार में शामिल हुए थे नाना पाटेकर
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'
Topics mentioned in this article