29 की इस एक्ट्रेस के दीवाने हुए 65 पार ये दो सुपरस्टार, भरी महफिल में कही दिल की बात, एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया रिएक्ट

इस एक्ट्रेस की फिल्म की सक्सेस के इवेंट में इन दोनों सीनियर्स ने जब बोलना शुरू किया तो वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाए रह नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nagarjuna and chiranjeevi : रश्मिका के दीवाने बड़े-बड़े सितारे
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रश्मिका (Rashmika Mandanna) मंदाना इन दिनों फिल्म कुबेरा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोर रही हैं. फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान नागार्जुन ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें अपना क्रश बताया. केवल नागार्जुन ने ही नहीं सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी रश्मिका की खूब तारीफ की और एक्ट्रेस को अपना क्रश बताया. रविवार (22 जून) को हैदराबाद में कुबेरा की सक्सेस इवेंट के दौरान नागार्जुन ने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, "रश्मिका को स्क्रीन पर देखकर मुझे 'क्षण क्षणम' की श्रीदेवी गारू की याद आ गई. वाकई इतने सारे फ्रेम और इतने अच्छे."

नागार्जुन ने आगे कहा कि रश्मिका फिल्म में खूबसूरत दिखीं और उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पुष्पा ने उन्हें नेशनल क्रश का टैग दिलाया है. इस फिल्म की वजह से वह असल में अब नागा की क्रश भी हैं. मुझे तुमसे प्यार है. तुम फिल्म में कमाल की लग रही हो. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं."

इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद चिरंजीवी ने भी कहा, "नाग, आपने मेरी लाइनें बोल दीं. आपकी क्रश होने के अलावा, रश्मिका मेरी भी क्रश है." इससे रश्मिका मंच पर ही शरमा ही गईं.

इससे पहले, कुबेर के एक प्रमोशन इंवेंट के दौरान नागार्जुन ने रश्मिका की बैक-टू-बैक हिट फिल्मों की तारीफ की थी और कहा था, "यह लड़की, आप जानते हैं, यह लड़की टैलेंट की एक पावरहाउस है! मेरा मतलब है, अगर आप पिछले तीन सालों में उसकी फिल्मोग्राफी देखें, तो वह बेहतरीन है. हममें से कोई भी 2000-3000 करोड़ का एक्टर नहीं है, दोस्तों. यह वही है. यह वही है जिसने हम सभी को हरा दिया है!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: कितने सुरक्षित हैं पहाड़ी शहर, आपके हर सवाल का जवाब यहां है | Dharali