शोभिता से दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी को भूल नहीं पाए नागा चैतन्य! नहीं मिटा पा रहे सामंथा की ये खास 'याद'

साउथ एक्टर नागा चैतन्य शोभिता से दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को भूल नहीं पाए हैं. सामंथा की एक खास निशानी अब भी उनके पास है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सामंथा को अब भी नहीं भूले हैं नागा
नई दिल्ली:

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड और साउथ स्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में दूसरी शादी रचाई है. नागा ने इस बार भी साउथ एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया है. नागा चैतन्य ने हाल ही में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी रचाई है. कहा जा रहा है कि नागा दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को नहीं भुला पाए हैं. दरअसल, यह खबरें उस वक्त उड़ी जब नागा के हाथ में वो टैटू दिखा, जो उनकी पहली पत्नी सामंथा के प्यार की निशानी बताई जा रही है. वहीं, नागा के फैंस मोर्स कोड में बने टैटू के मतलब का भी पता लगा रहे हैं. बता दें, नागा ने आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दौरान इस टैटू से पर्दा हटाया था.

क्या है टैटू का मतलब?

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान नागा ने बताया था कि यह टैटू उनकी शादी की डेट से जुड़ा है. नागा ने यब बात फैंस के बीच बताई थी. वहीं फैंस इस बात से हैरान थे कि नागा ने सामंथा से तलाक के बाद भी यह टैटू नहीं हटाया. नागा इस बात से निराश हुए कि उनके फैंस ने भी हूबहू ऐसा टैटू बनवाया. नागा ने कहा था कि यह उनका पर्सनल टैटू है और कोई ऐसा ना करें. बता दें, यहां फैंस ने एक्टर से यह पूछा था कि क्या आपने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया और क्या टैटू हटवा लिया? इस पर नागा ने कहा था, मैंने फिलहाल ऐसा कुछ नहीं सोचा है और टैटू को हटाने और बदलने की जरूरत नही हैं'.

चार साल चली कपल की शादी

बता दें, सामंथा ने भी पूर्व पति नागा के लिए अपनी कमर पर एक टैटू बनवाया था, जो कि नागा का निकनेम है, लेकिन अब नागा और सामंथा एक-दूजे की जिंदगी से जा चुके हैं. वहीं, सामंथा ने अपने फैंस से कहा था कि कोई भी टैटू ना बनवाए और आज वह इस टैटू को बनवाकर पछता रही हैं. गौरतलब है कि नागा और सामंथा की शादी साल 2017 में शाही अंदाज में हुई थी और साल 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक का ऐलान किया था.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit: उड़ान के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए Vikram Rai ने क्या कहा?