मुन्ना भाई एमबीबीएस की डॉक्टर सुमन 21 साल में दिखने लगी हैं ऐसी, कभी राधा बन ग्रेसी सिंह ने किया था आमिर खान के साथ डांस

साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस तो आपको याद होगी, जिसमें संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार निभाया था और इसमें डॉक्टर सुमन का किरदार निभाया था एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने. क्या आप जानते हैं आप ग्रेसी सिंह कैसे दिखने लगी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुन्ना भाई एमबीबीएस की डॉक्टर सुमन अब दिखने लगी हैं ऐसी
नई दिल्ली:

मुन्ना भाई और सर्किट का नाम सुनते से ही सबसे पहले फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का ख्याल मन में आता है, जिसमें इन दोनों ही कैरेक्टर ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने भी डॉक्टर सुमन का आईकॉनिक किरदार निभाया था. 2003 में आई इस फिल्म ने न सिर्फ संजय दत्त के करियर को एक नया मोड़ दिया था, बल्कि ये फिल्म एक सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. लेकिन इतने सालों बाद अब इस फिल्म की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह कैसी दिखने लगे हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, ब्राउन कलर का सूट पहने इस एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए हैं? जरूर कंफ्यूजन तो हो रहा होगा, तो चलिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि मुन्ना भाई एमबीबीएस की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ही है, जो इस तस्वीर में काफी डिफरेंट लग रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने 1988 में आई फिल्म सर उठा कर जियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो तेलुगू, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्हें सबसे बड़ी सफलता लगान फिल्म और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों से मिली.

Advertisement

 बहुत कम लोग जानते हैं कि ग्रेसी सिंह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी रह चुकी हैं और टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. 1997 में उन्होंने टीवी सीरियल अमानत के लिए ऑडिशन दिया था और वो उसमें सिलेक्ट भी हो गई थी.

 अब भले ही ग्रेसी सिंह बड़े पर्दे से दूर रहती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग डेढ़ लाख लोग फॉलो करते हैं जिनके लिए वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: शादी, हैवानियत और मर्डर, Nikki के 'कातिल' पति की Brain Mapping