काजल राघवानी की 'मुझे कुछ कहना है' यूट्यूब पर 42 लाख के प्यार, कहानी नहीं गानों ने भी जीता फैन्स का दिल

काजल राघवानी अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. उनकी कोई भी फिल्म जब आती है तो वो धमाल मचा देती है. हाल ही में उनकी फिल्म मुझे कुछ कहना है रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajal Raghwani Mujhe Kuch Kehna Hain: काजल राघवानी की मुझे कुछ कहना है की धूम
नई दिल्ली:

Mujhe Kuch Kehna Hain Full Bhojpuri Movie Crosses 42 Lakh on YouTube: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी जब भी कोई फिल्म आती है तो फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. काजल की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. काजल और प्रदीप पांडे की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी नई फिल्म मुझे कुछ कहना है यूट्यू्ब पर हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बवाल काट दिया है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इस बात का इशारा एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर किया है.

काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म मुझे कुछ कहना है को यूट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है. इस भोजपुरी मूवी को 42 लाख से जयादा बार देखा जा चुका है. मुझे कुछ कहना है में काजल राघवानी और और प्रदीप पांडे की कमेमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया है.

Advertisement

काजल राघवानी और प्रदीप की फिल्म मुझे कुछ कहना है की बात करें तो इसमें इनके साथ श्वेता म्हारा, अनारा गुप्ता, सूर्या द्विवेदी, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू और अमित शुक्ला अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को अंजय रघुराज ने डायरेक्ट किया है. इसका म्यूजिक छोटे बाबा, रजनीश मिश्रा, साजन मिश्रा ने दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की