मिस्टर इंडिया की क्यूट टीना 37 साल बाद दिखती है ऐसी, गालों के डिंपल पर फैंस हार बैठे दिल, बोले- प्रीति जिंटा की कॉपी

फिल्म में क्यूट टीना का किरदार प्यारी सी हुजान खोदाइजी ने निभाया था. फिल्म के 37 साल बाद, हुजान की फोटो इंटरनेट पर फिर सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
mr india child: हुजान को लेटेस्ट फोटो में पहचान नहीं पाएंगे आप
नई दिल्ली:

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस भरपूर देखने को मिला था. फिल्म में बच्चों की एक फौज भी दिखाई दी थी, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खासा इम्प्रेस किया था. लेकिन एक बच्ची, जिसने फिल्म में 'टीना' का किरदार निभाया था, उसकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे. जी हां, वही टीना जिसकी फिल्म में बम धमाके से मौत हो जाती है. फिल्म में टीना के किरदार को बखूबी निभाने वालीं एक्ट्रेस का नाम हुजान  है. हुजान खोदाइजी आज बड़ी, खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद 37 साल बाद फैन्स भी उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे. 

बता दें, हुजान खोदाइजी इंस्टाग्राम पर तो मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखा हुआ है. फिर भी फैन्स को उनकी तस्वीरें कहीं न कहीं से मिल ही जाती हैं. हुजान खोदाइजी की जो नई फोटो इस समय वायरल हो रही है, उसमें उन्हें जींस और टी-शर्ट में देखा जा सकता है. तस्वीर में हुजान बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. लोग इस फोटो को देखने के बाद एक बार फिर उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर इंडिया में काम करने के बाद हुजान फिर दूसरी किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. खबरों की मानें तो वे मार्केटिंग फील्ड में नाम कमा रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुजान खोदैजी लिंटास नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर की धरती से पीएम ने आतंकियों को दिया कड़ा संदेश | Operation Sindoor