Mouni Roy Video: न्यू ईयर पार्टी के बाद गिरी मौनी रॉय, संभालते दिखे पति सूरज नांबियार, वीडियो हो रहा वायरल

Mouni Roy Video: मौनी रॉय का न्यू ईयर पार्टी के बाद का गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके पति सूरज नांबियार और बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी हेल्प करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mouni Roy Video: मौनी रॉय का गिरने का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Mouni Roy Video: मौनी रॉय ने हाल ही में अपना न्यू ईयर 2025 का स्वागत पति सूरज नांबियार और बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी के साथ किया. लेकिन इस दौरान उनके साथ एक हादसा होते होते बचा जब वह पार्टी से निकलने के दौरान गिरते गिरते बचीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जब वह पति और दोस्तों के साथ पार्टी से निकल रही होती हैं तो मौनी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह रोड़ पर गिर जाती हैं. इसके बाद सूरज नांबियार  और दिशा पाटनी उन्हें उठाने में मदद करते हुए नजर आते हैं और उन्हें कार तक पहुंचाते दिखते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग पैपराजी को एक्ट्रेस के चेहरे पर फ्लैश मारने के लिए खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में मौनी को पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा गया, जब वह अचानक फुटपाथ पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस के पति सूरज उन्हें तुरंत उठने में मदद करते हैं और उनका हाथ थामे नजर आते हैं. जबकि दिशा पाटनी को दोनों के पीछे-पीछे देखा गया. उन्होंने मौनी का हाथ थामा और तीनों को एक ही कार में बैठते देखा गया.

इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. कुछ लोगों को कहना है कि वह ड्रंक हैं. वहीं कुछ लोग पैपराजी के एक्ट्रेस के चेहरे पर फ्लैश मारने और उनके ऐसे मोमेंट को कैप्चर करने को लेकर खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.अन्य यूजर ने लिखा, "उम्मीद है कि वह ठीक होगी." दूसरे फैन ने लिखा "भगवान का शुक्र है कि उसका पति वहां था और उस समय उसे संभाले रखा, उम्मीद है कि उसे चोट नहीं लगी होगी." तीसरे ने लिखा, "कृपया किसी और की प्राइवेसी का सम्मान करें. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को आखिरी बार डिजनी प्लस हॉटस्टर सीरीज शो टाइम में नजर आई थीं, जिसे सुमित रॉय ने क्रिएट किया था. वहीं नसीरूद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आए थे. 


 

Featured Video Of The Day
West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर घुसपैठियों में भगदड़! Mamata की चिट्ठी पर Shah का जवाब
Topics mentioned in this article