Mouni Roy ने दिखाया अपना लग्जरी होम तो फैंस रह गए हैरान, वीडियो देख बोले- घर हो तो ऐसा

Mouni Roy Luxury Home Video: मौनी रॉय हाल ही में एशियन पेंट्स के 'व्हेयर द हार्ट इज' के एक एपिसोड में हाल ही में दिखीं. वीडियो सीरीज में मशहूर हस्तियां अपने घरों के को दिखाती हैं. मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई में रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mouni Roy ने दिखाया अपना लग्जरी होम
नई दिल्ली:

मौनी रॉय हाल ही में एशियन पेंट्स के 'व्हेयर द हार्ट इज' के एक एपिसोड में हाल ही में दिखीं. वीडियो सीरीज में मशहूर हस्तियां अपने घरों के को दिखाती हैं. मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई में रहती हैं. वीडियो में मौनी अपने विशाल लिविंग रूम में दर्शकों का स्वागत करती है, जिसके पीछे एक बड़ी टीवी स्क्रीन है. सोफे के पीछे नीले मखमली कपड़े में चार कुर्सियों के साथ डांइनिंग हैं. इसके ऊपर एक स्पुतनिक शैली का झूमर लटका हुआ है.

उसके घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा बाहर बैठने की जगह है. बैठने के कई ऑप्शंस के साथ कपल ने बड़े पौधे और आर्टिफिशियल घास लगा रखा है. अपने किचन में जाने से पहले मौनी और सूरज इस मौके पर कुछ हंसी-मजाक करते हैं. इसमें एंटिंक व्हाइट अलमारी और चमकदार काले सबवे टाइलों में एक बैकप्लेश है. वहीं दो गोल्डन मेटल की कुर्सियों से घिरा एक किचन है. वहीं स्टोव, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर सभी क्रोम फिनिश में हैं.

Advertisement

घर के बारे में बात करते हुए मौनी ने कहा, "घर कभी जगह नहीं रहा, यह हमेशा से मेरे लोग, मेरा परिवार रहा है. अब जब मैं बड़ी हो गई हूं, तो मुझे एहसास हुआ यह आरामदायक और अच्छा दिखना बेहद जरूरी है. इसके साथ इमोशन जुड़ा है, इस भावना के साथ कि यह मेरा घर है, यह मेरी जगह है. मौनी रॉय और सूरज ने जनवरी में शादी की थी. उनकी शादी में उनके सबसे करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे. मौनी आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखी थी. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan: बड़ी मां से मिलने के बाद चाचा-चाची पर बरसे चिराग, कहा- माकूल जवाब मिलेगा