2 बेटियों के साथ मम्मी ने किया ऐसा डांस, पलकें झपकाएं बिना देखते रहे लोग, बोले - इनके आगे बॉलीवुड मम्मियां भी हैं फेल...

दो बेटियों के साथ डांस कर रही इस महिला की फिटनेस को देख लिया तो कल से नहीं आज से ही जिम चालू कर देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2 बेटियों के साथ मम्मी ने किया ऐसा डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आपने यकीनन वो मां-बेटी की जोड़ी जरूर देखी होगी, जो बहुत ही आपत्तिजनक अवस्था में रील बनाकर शेयर करते हैं. मां-बेटे की इस जोड़ी को कभी साथ में डांस करते तो कभी असहज हरकतें करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर यह भी एक चलन बन चुका कि मां अपने बच्चों के साथ रील बनाकर शेयर कर रही हैं. बच्चों संग मां की इन रील की खास बात यह है कि इसमें मां अपने बच्चों से भी ज्यादा जवान दिख रही हैं. अब इस रील में भी कुछ ऐसा ही है. एक फिट और टोन्ड फिगर वाली मां अपनी दो बेटियों के साथ खूबसूरत डांस कर रही हैं. इस रील को देखने के बाद आपके मुंह से एक ही बात निकलेगी, बेटियों से यंग से तो मां है.

 मां का 2 बेटियों संग डांस  (Mother dances with her daughters)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम में नाच रहीं इन तीन लड़कियों में बीच वाली दोनों की मां हैं और वो ही सबसे फिट है. मां-बेटियों की यह तिकड़ी फिल्म वेलकम के सॉन्ग किया-किया पर शानदार डांस कर रही हैं. तीनों के डांस स्टेप्स इधर से उधर नहीं बल्कि एक-दूजे से मैच कर रहे हैं. इस वीडियो को महक खुशबू ने शेयर किया है, जो कि इन दोनों लड़कियों की मां हैं और डांसर, कोरियोग्राफर, फिटनेस डांस इंस्ट्रक्टर, इन्फ्लुएंसर और योग एक्सपर्ट भी हैं. इनके इंस्टाग्राम पर जाने के बाद पता चलेगा कि यह अपनी दोनों बेटियों के साथ ऐसे ही चौंकाने वाली रील बनाकर शेयर करती हैं.
 

मां की फिटनेस देख चौंक लोग (Mother and Daughter Dance Viral)
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स ने तीनों के डांस के साथ-साथ बीच में नाच रही मां की फिटनेस की भी तारीफ की है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'मानना पड़ेगा आपने खुद अच्छा फिट किया हुआ है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आपने श्वेता तिवारी को भी फेल कर दिया. तीसरे लिखा है, 'इस तरह की फिटनेस बनाना और फिर उसे कायम रखना हर किसी वश की बात नहीं है'. मां-बेटियों के इस वीडियो पर लोग अब ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar