Monalisa Video: मोनालिसा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, हेयरस्टाइल से मेकअप तक सब बदला, आप भी कहेंगे- ओए ये वही है...

Monalisa Video: मोनालिसा कई बार खुले बालों में नजर आईं हैं लेकिन इस बार उनका हेयर स्टाइल कहें या बालों का अंदाज काफी सुंदर लग रहा था. वहीं बालों पर हेयरबैंड की तरह लगा एक स्टाइलिश चश्मा भी काफी शानदार लग रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa Transformation Video: मोनालिसा का नया लुक वायरल
नई दिल्ली:

महाकुंभ से सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभरीं मोालिसा (Monalisa) इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और जब से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है वो सोशल मीडिया की ताकत पहचान रही हैं और अक्सर ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आज यानी कि 2 मार्च को संडे के दिन मोनालिसा ने तीन पोस्ट शेयर कीं. एक तस्वीर में वो एक बुजुर्ग शख्स के साथ दिखीं, एक तस्वीर में मोना किसी महिला के साथ पोज करती दिखीं. वहीं एक पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. शर्माते हुए नीचे देखते हुए मोनालिसा का अंदाज बिल्कुल अलग दिखा.

मेकअप और स्टाइल सब बदला

मोनालिसा कई बार खुले बालों में नजर आईं हैं लेकिन इस बार उनका हेयर स्टाइल कहें या बालों का अंदाज काफी सुंदर लग रहा था. वहीं बालों पर हेयरबैंड की तरह लगा एक स्टाइलिश चश्मा भी काफी शानदार लग रहा था. मोना पहले भी चश्मा लगाते दिखी हैं लेकिन ये वाला फ्रेम काफी अलग और लेटेस्ट लग रहा था. चेहरे की बात करें तो उसकी चमक और नूर भी अलग ही था.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने की तारीफ

मोना ने तस्वीर शेयर की तो फैन्स भी खुलकर तारीफ करते नजर आए. एक ने लिखा, बहुत सुंदर दिख रही हो दीदी. एक ने पूछा, फिल्म में हीरो कौन है. एक ने कमेंट किया, अरे तुम जैसी महाकुंभ में दिखती थीं फिल्म में भी वैसी ही दिखना. एक ने तारीफ में लिखा, हेयर कट सुंदर लग रहा है मोनालिसा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा ने NIA से पूछे कौन-कौन से सवाल, Graphics से समझें पूरा मामला