मोनालिसा ने विदेशी मेहमान के साथ किया कुछ ऐसा, लोग करने लगे संस्कारों की तारीफ

वीडियो में आप देखेंगे कि मोना कुछ विदेशी मेहमानों से मुलाकात कर रही हैं. मोना सभी को नमस्कार करते हुए रुद्राक्ष की माला तोहफे में देती हैं. इस वीडियो में खास ये है कि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने एक बार फिर जीता दिल
नई दिल्ली:

मोनालिसा आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. बच्चा बच्चा जानता है कि वह महाकुंभ में माला बेचा करती थीं. वहां से सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुईं कि सीधे फिल्मी दुनिया में एंट्री मिल गई. फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' में एक रोल ऑफर किया. मोनालिसा ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. मोना के सेट से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही रहते हैं. 

इस बीच मोना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसमें वो शूटिंग करती नहीं दिख रहीं ना ही उन्होंने कोई नया लुक लिया है. इस वीडियो में मोना की तर्बियत और संस्कारों की तारीफ हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर मोना की परवरिश की भी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में आप देखेंगे कि मोना कुछ विदेशी मेहमानों से मुलाकात कर रही हैं. मोना सभी को नमस्कार करते हुए रुद्राक्ष की माला तोहफे में देती हैं. इस वीडियो में खास ये है कि मेहमानों में शामिल महिलाओं को तो मोना अपने हाथ से माला पहनाती हैं लेकिन पुरुषों को वो माला उनके हाथ में दे देती हैं. मोना के इस जेस्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ये भारतीय संस्कार हैं, अंकल को माला नहीं पहनाई उनके हाथ में देदी. तुम पर बहुत गर्व है मोनालिसा. ज्यादातर लोग मोना के इस वीडियो पर दिल बनाते दिखे. यूं भी मोना सोशल मीडिया पर फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं. ये वीडियो एक बार लोगों का दिल जीत रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On Operation Sindoor: 'हां, मैं चीन गया...लेकिन सीक्रेट समझौता करने नहीं' - एस जयशंकर