मोनालिसा पर IIT बाबा का बड़ा बयान, कहा- मैंने उसकी जिंदगी देखी है, नदी किनारे सोते हैं...मेकअप कर भगवान का रूप लेते हैं

IIT बाबा ने अपने एक इंटरव्यू में मोनालिसा की जिंदगी को लेकर कुछ बातें शेयर की. ये रील सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIT बाबा ने बताई कैसी थी मोनालिसा की जिंदगी
Social Media
नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 आस्था का सेंटर पॉइंट रहा. इसके अलावा दो नाम रहे जो कि सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक छाए रहे. ये नाम थे IIT बाबा और मोनालिसा. बाबा अपनी डिग्री की वजह से चर्चा में था और मोनालिसा अपनी कत्थई आंखों की वजह से. इस कुंभ ने इन दोनों को खूब लाइमलाइट दी. आईआईटी बाबा तो अलग-अलग वजहों से खबरों में है और मोनालिसा को फिल्म मिल चुकी है. ऐसे में वो अपने करियर की नई उपलब्धियों और नई नई चीजों की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल में आईआईटी बाबा ने मोनालिसा को लेकर बात की और उनकी जिंदगी के बारे में बताया. बाबा की ये रील काफी वायरल हो रही है. इसमें वो मोनालिसा और ऐसे ही परिवार के लोगों की बात कर रहा है कि वो कैसे रहते हैं और उनकी दिनचर्या किस तरह की होती है.

यहां देखें IIT बाबा की वो रील

क्या बोला IIT बाबा ?

IIT बाबा बोला, आपने मोनालिसा की बात की ना तो मैं काशी में जैसे...मैं उन लोगों के साथ बहुत जिया हूं. मैं घाट पर ही सो जाता था तो मैं देखता था उनका जीवन...घाट पर ही सो रहे हैं. उनके बच्चे लोगों को मेकअप-वेकअप करके किसी को शिव बना देते थे, किसी को पार्वती बना देते थे. फिर उस तरीके से वो आजीविका कमाते थे. वो लोग सारी माला लपेट के फिर अलग अलग चक्कर लगाते थे. उनका जीवन कैसा होता है...कहां से आते हैं लोग...क्या इनका घर नहीं होता? तो हर एक इंसान के कैरेक्टर में घुस के आप उसकी इंसानी कहानी पर फोकस करो ना.

Featured Video Of The Day
सास-दामाद के अवैध संबंध, बेटी संग मिलकर की खौफनाक हत्या | Baghpat Crime News | NDTV India | UP News