Monalisa First Song: मोनालिसा का पहला गाना सादगी हुआ रिलीज, लाल जोड़े में की ऐसी एक्टिंग, फैंस बोले- इसे कहते हैं किस्मत

Monalisa First Song: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला गाना सदागी रिलीज हो गया है, इसमें वह उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa First Song: उत्कर्ष सिंह के साथ पहले गाने में नजर आईं मोनालिसा
नई दिल्ली:

Monalisa First Song: महाकुंभ 2025 मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl) की किस्मत रातों-रात चमक गई. अब उन्हें देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये वही मोनालिसा हैं, जो कभी महाकुंभ में माला बेचकर अपना पेट पालती थीं, अब लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और बेहद खूबसूरत दिखने लगी हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर उत्कर्ष के साथ नजर आ रही हैं. उनका गाना 14 जून को रिलीज हो गया है. 

मोनालिसा का म्यूजिक वीडियो | Monalisa Music Video 

यूट्यूब पर उत्कर्ष नाम से बने पेज पर मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह के लेटेस्ट गाने सादगी का पूरा वीडियो शेयर किया गया है और बताया गया है कि यह गाना 14 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गया है. इस गाने की स्टार्टिंग में मोनालिसा व्हाइट कलर का खूबसूरत सा फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उनकी आंखें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा हैं, इसके अलावा मोनालिसा इस वीडियो में लाल लंहगे में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने की लीरिक्स है- उसकी आंखों से ही रोशन है सुबह का नूर, उसकी पलकों में ही ढलता है रात का गुरूर… सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 35000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. 

Advertisement

मोनालिसा के फुल सॉन्ग का है इंतजार | Monalisa Full Song 

मोनालिसा और उत्कर्ष का यह टीजर वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं. उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी जबरदस्त नजर आ रही हैं, इससे पहले मोनालिसा भी इस गाने से जुड़े बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर कर चुकी हैं. अब फैंस को मोनालिसा और उत्कर्ष के फुल सॉन्ग का इंतजार है, जो 13 जून को रिलीज हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा की कंजी आंखें, खूबसूरत चेहरे की मासूमियत और नेचुरल ब्यूटी लोगों को आकर्षित कर रही हैं. बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं और महाकुंभ मेले में माला बेचने आई थीं, सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई और रातों-रात वो सेंसेशन बन गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Uddhav और Raj Thackeray आए एक साथ, Mumbai में उमड़ा जन सैलाब | Marathi Vijay Diwas