लेटेस्ट वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर वाला काम कर गईं मोनालिसा, फैसला आप करें कौन पड़ा किस पर भारी

प्रिया प्रकाश वारियर का 2018 में एक वीडियो हुआ खूब वायरल हुआ था. अब मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ उसी तरह के एक्सप्रेशन दे रही है. बताएं आपकी फेवरिट कौन?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोनालिसा ने किया प्रिया प्रकाश वारियर वाला काम
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर वो नाम है जिसके एक छोटे से वीडियो ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रियता दिला दी थी. आंख मारने वाला उनका वीडियो इतना वायरल हुआ था कि वह पूरे देश में एक जाना-पहचाना नाम बन गई थीं. प्रिया प्रकाश का यह वीडियो 2018 में रिलीज हुआ था. उसके बाद से उनका नाम विंक गर्ल बड़ गया था और यही नहीं उन्हें तो नेशनल क्रश भी कहा जाने लगा था. उसके बाद से जब भी कोई सितारा आंख मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसकी तुलना घुमा-फिराकर प्रिया प्रकाश के वीडियो के साथ हो जाती है. अब एक्ट्रेस मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस विंक (आंख मारती) नजर आ रही हैं. लेकिन यहां फैसला आपको करना है कि कौन किस पर भारी पड़ा.

एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह परपल साड़ी में हैं और झूमकर डांस कर रही है जबकि बैकग्राउंड में 'चलते चलते' फिल्म का गाना 'तौबा तुम्हारे इशारे' पर डांस कर रही हैं. इसके साथ ही वह आंख का इशारा भी करती हैं. मोनालिसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जादू आते हैं मुझको सारे.' इस वीडियो के साथ उन्होंने सेल्फ लिखा है. मोनालिसा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है और इंस्टाग्राम पर उनके 58 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो

Advertisement

मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे 20017 में बिग बॉस में आई थीं जहां भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी. ऐसा बहुत ही कम होता है कि कोई सितारा बिग बॉस जैसे शो में आकर शादी करे और फिर बाहर उसे निभाए भी.

Advertisement

वहीं अगर बात प्रिया प्रकाश वारियर की करें तो वह इन दिनों साउथ की फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. प्रिया प्रकाश वारियर के इंस्टाग्राम पर 76 लाख फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो से फैन्स के साथ लगातार जुड़ी  भी रहती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 3 मंकीज, लव हैकर्स और विष्णु प्रिया के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं