मोनालिसा ने विदेशी धरती पर हनी सिंह के गाने पर खूब किया डांस, वीडियो देख लोग लोग बोले- अपनी मासूमियत को...

Maha Kumbh Monalisa danced on Yo Yo Honey Singh song: महाकुंभ मेले में माला बेचते बेचते अपनी खूबसूरत आंखों के चलते मशहूर हुई मोनालिसा नेपाल में स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. ये डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Monalisa Dance Video: मोनालिसा ने नेपाल में स्टेज पर खूब किया डांस
नई दिल्ली:

महाकुंभ मेले में वायरल हुई खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा (Monalisa) के दिन बदल गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्म भी मिली है और वो नेपाल जा पहुंची है. आपको बता दें कि मोनालिसा अपनी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ नेपाल के मधानी महोत्सव में शामिल हुईं थीं. वहां प्रोग्राम के दौरान उनको सम्मानित किया गया और स्टेज पर मोनालिसा ने डांस भी किया. मोनालिसा ने स्टेज पर गाने मूड नहीं है..गाने पर डांस किया. उनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर इस पर तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं.

इस गाने पर किया डांस

नेपाल के मौलापुर में महाशिवरात्रि के दौरान हुए इस महोत्सव में मोनालिसा और उनके परिवार को बुलाया गया था. यहां स्टेज पर मोनालिसा ने डांस भी किया. मोनालिसा ने यो यो हनी सिंह के गाने मूड नहीं है पर डांस किया. ब्लैक कलर के आउटफिट में मोनालिसा ठुमके लगाती दिख रही हैं. हालांकि डांस देखकर कहा जा सकता है कि मोनालिसा डांस में बहुत अच्छी नहीं है,लेकिन फिर भी उनकी डांस की पहली कोशिश कामयाब रही है.

Advertisement

डांस करते वक्त मोनालिसा अटक रही हैं और अजीबोगरीब एक्सप्रेशन देने की कोशिश कर रही हैं. इसे देखकर लगता है कि उनको डांस करना नहीं आता है और वो सीख रही हैं. मोनालिसा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है - मेरी डांस वाली वीडियो.

Advertisement

इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - पहली बार डांस कर रही हो क्या. दूसरे एक यूजर ने लिखा है - मेरा भी लाइक करने का मूड नहीं है. एक यूजर ने लिखा है - डांस ठीक है लेकिन पढ़ाई करनी भी जरूरी है. एक यूजर ने लिखा है - मोनालिसा के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि दस साल की बच्ची डांस कर रही है. एक यूजर ने लिखा है - अपनी मासूमियत को खत्म मत कर देना. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि मोनालिसा ऐश्वर्य़ा राय की तरह दिख रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Foreign Secretary Vikram Misri पर Social Media पर फब्ती कसने के पीछे कौन लोग हैं?
Topics mentioned in this article