मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार देख कर चकराया फैंस का सिर,बोले- क्या ये वही कुंभ की वायरल लड़की है ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले 2025 से वायरल हुई माला बेचने वाली और कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत खुल गई है. मोनालिसा इस महाकुंभ से अपनी खूबसूरत आंखों के चलते इतनी पॉपुलर हो गई कि उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म भी ऑफर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का ग्लैमरस लुक
नई दिल्ली:

Monalisa Mahakumbh Viral Girl: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले 2025 से वायरल हुई माला बेचने वाली और कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत खुल गई है. मोनालिसा इस महाकुंभ से अपनी खूबसूरत आंखों के चलते इतनी पॉपुलर हो गई कि उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म भी ऑफर हो गई है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म का ऑफर दिया. अब मोनालिसा एक्टिंग सीख रही हैं और फिर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इससे पहले कजरारे नैना वाली इस वायरल गर्ल का ब्राइडल लुक सामने आया है. मोनालिसा का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में मोनालिसा बता रही है कि उन्हें फिल्म में कैसे काम मिला.

मोनालिसा का ब्राइडल लुक वायरल

मोनालिसा के ब्राइडल लुक ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. अपने ब्राइडल लुक में मोनालिसा ने लाइट ब्राउन रंग का चमकदार लहंगा पहना हुआ है. ब्राइडल लुक में मोनालिसा को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. मोनालिसा ब्राइडल लुक में इतनी खूबसूरत नजर आएंगी यह तो वायरल गर्ल ने कभी सोचा भी नहीं होगा. आप देख सकते हैं मोनालिसा ने लहंगे के साथ मिनिमल जूलरी भी कैरी की हुई है. मांग टीका, कानों में लॉन्ग इयररिंग्स और गले में नेकपीस पहना हुआ है और एक हाथ में कंगन पहने हुए हैं. मोनालिसा का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा है. बता दें, दूसरे वीडियो मोनालिसा बता रही हैं कि डायरेक्टर उनके घर आए और उन्हें फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में काम करने मौका दिया. वहीं, मोनालिसा ने बताया कि उनका एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा हो गया.

Advertisement
Advertisement

मोनालिसा के ब्राइडल लुक पर दिल हार बैठे लोग

अब सोशल मीडिया  पर मोनालिसा का ग्लैमरस फोटो वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. वहीं ब्राइडल लुक लोगों को पसंद आ रहा है और लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं. कोई मोनालिसा को अप्सरा तो कोई हूर की परी बता रहा है. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस वीडियो को ए़डिट बता रहे हैं.  आपको बता दें मोनालिसा के ये वीडियोज एआई से बनाए गए हैं. असल में यह मोनालिसा का ब्राइडल लुक नहीं है. लेकिन उनके फैंस यह भी पूछ रहे हैं कि उनकी फिल्म कब आएगी.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का दिल्ली के छात्रों से संवाद, बोले छात्रों के भविष्य से AAP ने किया खिलावाड़ | Delhi Polls