मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती की बेमिसाल खूबसूरती देख चकराया फैन्स का सिर, Photo देख बोले- कायनात भी फेल है

मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. उनकी वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बहुत खूबसूरत हैं मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती
नई दिल्ली:

मोहनीश बहल बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता रह चुके हैं, जिन्हें कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है. मोहनीश बहल की बेटी और नूतन (Nutan) की पोती प्रनूतन बहल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि, प्रनूतन अब तक सिर्फ दो ही फिल्मों 'हेलमेट' और 'नोटबुक' में नजर आई हैं. बावजूद इसके बहुत कम ही समय में वे इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. जी हां, मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो व वीडियो के जरिए अक्सर फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी क्रम में प्रनूतन बहल अपनी लेटेस्ट फोटो से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

प्रनूतन बहल का इंस्टा प्रोफाइल वैसे तो उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा है, लेकिन तीन दिन पहले उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जो इस समय चर्चा में है. इस फोटो में प्रनूतन की बेमिसाल खूबसूरती देख फैन्स भी दंग रह गए हैं. फोटो में प्रनूतन खिलखिलाकर हंसते हुए जिस तरह से पोज दे रही हैं, उसे देख फैन्स उन पर अपना दिल हार रहे हैं. लोगों के ढेरों कमेंट्स इस तस्वीर पर देखने को मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, हजारों की संख्या में लाइक्स भी फोटो पर आ गए हैं.

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "कितनी प्यारी फोटो है". तो एक अन्य ने लिखा है, "आपकी स्माइल पर मेरा दिल आ गया". तो एक अन्य ने प्रनूतन के सामने कायनात को भी फेल बताया है. तो आपको कैसी लगीं मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

VIDEO: दीपिका शूटिंग कर वापस लौटी मुंबई, एयरपोर्ट पर आई नज़र

Featured Video Of The Day
Mumbai को दहलाने की धमकी! फिर दहशत फैलाने में जुटा है हाफिज? Bharat Ki Baat Batata Hoon| Syed Suhail