मिथुन चक्रवर्ती की बेटी पड़ीं सभी स्टार किड्स पर भारी, स्टाइल और खूबसूरती में हैं सबसे आगे, फैन्स बोले- हीरोइन नंबर 1

जहां आजकल बाकी स्टार किड्स लाइमलाइट में रहते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी खुद को लोगों की नजरों से दूर रखती हैं. कैसी दिखती हैं वो, आप भी देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आज कल स्टार किड्स का बोलबाला है. चाहे जाह्नवी कपूर हो या फिर सारा अली खान या फिर नीसा देवगन, मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह ये छाई रहती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से तो दूर रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की. दिशानी बेहद खूबसूरत दिखती हैं और काफी ग्लैमरस भी हैं. दिशानी की फोटो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्हें फिल्मों में हीरोइन होना चाहिए था.

आपको बता दें कि दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी हैं. दिशानी न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटों से ज्यादा प्यार बेटी दिशानी से करते हैं. मिथुन की पत्नी योगिता भी दिशानी को अपने बेटों से अधिक चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है.

Advertisement

साल 2017 में आई ‘हॉली स्मोक' शॉर्ट फिल्म के साथ दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी दिशानी कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आईं. दिशानी चक्रवर्ती अभिनय के साथ ही राइटिंग का भी शौक रखती हैं. दिशानी को डॉगीज से काफी लगाव है. अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने फेवरेट पेट यानी डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशानी अपनी पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेहद करीब हैं. दिशानी मिथुन को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी सिखाई बातों को वो हमेशा याद रखती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Updates | HMPV वायरस कितना ख़तरनाक, इससे कैसे बचें? | China Virus | NDTV Xplainer