अमेजॉन प्राइम वीडियो की ये वेब सीरीज देखकर भूल जाएंगे मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स, बेहद खतरनाक है इसकी कहानी और एक्शन

मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी धुरंधर वेब सीरीज इस शो के आगे फीकी लगेंगी. मामाल सुपरहीरो का है और एक्शन ऐसा कि दिल थाम बैठे देखते रहेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मिर्जुापुर और सेक्रेड गेम्स को टक्कर देगी यह वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी पर तरह-तरह की वेब सीरीज मौजूद हैं. जिसमें कई तरह के जॉनर की वेब सीरीज हैं. अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं. मिर्जापुर और सेक्रेड गेम को सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से मान सकते हैं. तो शायद आपने अमेजॉन प्राइम वीडियो की एक धांसू वेब सीरीज नहीं देखी है. इस वेब सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च होने के बाद इंतजार बढ़ गया है. अब तक इसके तीन सीजन ने धमाल मचा दिया है. इसकी कहानी काफी दमदार है. आइए जानते हैं ओटीटी पर मौजूद इस वेब सीरीज के बारे में.

खतरनाक है ये वेब सीरीज

हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'द बॉयज' है. इसका चौथा सीजन 13 जून को आ रहा है. हाल ही में ही इसका नया पोस्टर और रिलीज डेट अनाउंटमेंट किया गया है. इसमें  खतरनाक एक्शन दिखाया गया है. अपशब्द भी खूब कहेे गए हैं. ये हॉलीवुड सीरीज का हिंदी डब है, जिसकी कहानी बेहतरीन है.

द बॉयज की दमदार स्टार कास्ट

इस वेब सीरीज के हिंदी वर्जन में दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और राजकुमार राव जैसे एक्टर्स ने डबिंग की है. इस सीरीज के आगे आपको 'मिर्जापुर' और 'सेक्रेड गेम' भी फीकी नजर आएंगी. इसकी कहानी  में एक सुपरविलेन हैं, जिसका जन्म टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए हुआ है. उसमें कई एक्सपेरिमेंट्स कर सुपरपावर डाली जाती है. इसका इस्तेमाल कर वह अच्छा बनने का नाटक करता है लेकिन दूसरी तरफ बुरे काम भी करता रहता है. 

Advertisement

इस तरह होता है सुपरविलेन का अंत

सुपरविलेन से लड़ने के लिए सताए गए लोग सामने आते हैं. इसके लिए अपनी बॉडी पर साइंटिफिक एक्सपेरिमेटंट कर उसका खात्मा करते हैं. 'द बॉयज' का पहला सीजन 5 साल पहले जुलाई 2019 में रिलीज हुआ था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.7 है. इस सीरीज का दूसरा पार्ट सितंबर, 2020 और तीसरा जून, 2022 में आया था. तीनों सीजन की रेटिंग 8.5 से ज्यादा है. 'द बॉयज' का चौथा सीजन इसी साल जून में आने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: Hospital में लाशों का ढेर, कई घायल, Doctor सिर्फ एक | City Centre | NDTV India