पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर माफी मांगेंगे दिलजीत दोसांझ! पंजाब के ही स्टार ने उठाए सवाल अब क्या करेंगे 'सरदार जी' ?

मीका सिंह ने पहले तो दिलजीत दोसांझ को फेक बताया था और अब उनका कहना है कि दिलजीत को माफी मांगनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माफी मांगेंगे दिलजीत दोसांझ!
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर, दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की सरदार जी 3 को विदेशों में रिलीज करने के दिलजीत के फैसले पर हमला करने के एक दिन बाद, मीका सिंह ने कहा कि अगर दिलजीत माफी मांगते हैं और फिल्म से सभी "आपत्तिजनक" सीन हटा देते हैं, तो उन्हें उनकी "गलती" के लिए माफ कर दिया जाएगा. मीका सिंह ने पहले दिलजीत को "फेक" गायक करार दिया था, जिसने अपने फैन्स के भरोसे को धोखा दिया.

मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया और लिखा, "दोस्तों, मैं समझता हूं, हम सभी जीवन में गलतियां करते हैं. लेकिन जब हम करते हैं, तो एक सरल शब्द होता है जो शक्ति रखता है: सॉरी. अगर दिलजीत ने कोई गलती की है तो हम सभी माफ करने को तैयार हैं. लेकिन उन्हें माफी मांगनी चाहिए और फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटाने चाहिए! बस इतना ही. कोई नफरत नहीं. बस सम्मान. देश पहले!"

मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी शेयर की.

मंगलवार की रात (24 जून) को मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर आलोचना और फिल्म से जुड़ी संस्थाओं की धमकियों के बावजूद सरदार जी 3 को विदेश में रिलीज करने के अपने फैसले को वापस न लेने के लिए दिलजीत दोसांझ पर हमला किया.

Advertisement

मीका ने पिछली पोस्ट में लिखा था, "सीमा पार के कलाकारों से जुड़े किसी भी कंटेंट को रिलीज करने से पहले, उन्हें दो बार सोचना चाहिए-खासकर जब हमारे देश की गरिमा शामिल हो. फवाद खान और वाणी कपूर की एक फिल्म थी जिसका हममें से कई लोगों ने विरोध किया था और फिर भी, कुछ लोग अभी भी मैसेज नहीं समझ पा रहे हैं. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि एक फेक सिंगर, भारत में 10 शो करने के बाद, जिसमें हजारों फैन्स ने टिकट खरीदे थे, अब गायब हो गया है - फैन्स को धोखा दिया और असहाय छोड़ दिया." मीका इस पोस्ट  में दिलजीत के सफल दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर का जिक्र कर रहे थे.

Advertisement

बता दें कि दिलजीत की आने वाली फिल्म सरदार जी 3 रविवार (22 जून) को रिलीज हुए ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई और इसमें एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case