कौन हैं ईशान खट्टर की रुमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी, जो चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी का एक दिन जीना 

Ishaan Khatter Malaysian girlfriend Chandni All Details: हाल ही में वेलेंटाइन डे के मौके पर गर्लफ्रेंड चांदनी का हाथ थामे ईशान खट्टर नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं ईशान खट्टर की रुमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी
नई दिल्ली:

Ishaan Khatter Malaysian girlfriend Chandni All Details: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इन दिनों सुर्खियो में हैं, जिसके कारण उनकी कोई नहीं फिल्म नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ स्पॉट होना है. हाल ही में उन्हें कई पार्टी, डिनर डेट और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि अभी तक कपल ने इस रिश्ते पर ऑफिशियली मोहर नहीं लगाई है. इसी के चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ईशान खट्टर की रुमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी की पूरी डिटेल्स...

चांदनी बेन्स एक मॉडल हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत और एलीगेंट फोटो फैंस े साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह मलेशिया और इंडिया में पेशे से फैशन मॉडल हैं. वहीं उन्होंने मलेशिया में ही एक्टिंग और इवेंट्स होस्ट भी किया है. जबकि भारत में वह मुंबई में रह रही हैं जहां कि ईशान भी रहते हैं. 

भारत में काम की बात करें तो वह एक शैंपू एड में पहली बार नजर आई थीं.  वहीं इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड नेटफ्लिक्स सीरीज का भी ऑफर मिला था. लेकिन वह प्रॉजेक्ट कोरोना के कारण कैंसिल हो गया. फैन की बात करें तो चांदनी प्रियंका चोपड़ा की फैन हैं और प्रियंका चोपड़ा की लाइफ की तरह एक दिन बिताना एक्सपीरियंस करना चाहती हैं कि वह किस तरह बिताती हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 450 पन्ने में संभल साजिश के सबूत! Ground Report से समझिए | Sawaal India Ka