वो एक्ट्रेस, जो पिता से करती थी नफरत, तीन बार हुआ प्यार तो एक बार की सगाई लेकिन आज भी है अकेली

52वां बर्थडे मना रहीं इस एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार अभी तक नहीं आया है और वह आजतक अकेली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tabu Childhood Photo: तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार रहा अधूरा
नई दिल्ली:

प्यार किसी किसी के नसीब में होता है. ऐसा हर कोई कहता है. लेकिन बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस उसका जीता जागता सबूत है, जिनकी जिंदगी में तीन बार प्यार आया लेकिन आज वह आज 52 साल की उम्र में अकेली रह गईं. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में वह आज भी दमदार परफॉर्मेंस देती हुई नजर आती हैं. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं है बल्कि तब्बू हैं, जिनकी जिंदगी में प्यार आया और उन्होंने सगाई भी की. लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची. वहीं कहा जाता है कि अजय देवगन के कारण उनकी शादी नहीं हुई. 

माचीस, चांदनी बार, विरासत, हू तू तू, अस्तित्व, चीनी कम, दृष्यम और अंधाधुन जैसी फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाए. वहीं उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वह पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन देव आनंद ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए कहा. इसके बाद 1985 में उन्हें हम नौजवान में टीनेएजर का किरदार निभाने का पहली बार मौका मिला. वहीं अजय देवगन के साथ 1994 में आई विजयपथ में उन्हें ब्रेक मिला. 

Advertisement

तब्बू मुस्लिम परिवार से आती हैं, जिन्हें बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला. दरअसल, वह तीन साल की थीं. जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ. इसके बाद उनकी मां ने उनकी और बहन फराह नाज की जिम्मेदारी ली. इस बारे में तब्बू ने सिम्मी ग्रेवाल के शो में कहा, मेरा बचपन बहुत अच्छा था. हम हैदराबाद में पूरी जिंदगी रहे. पेरेंट्स के तलाक के बाद मैं नाना नानी के साथ रही. मेरी मां टीचर थी इसलिए उनके साथ वक्त बिताया. वहीं नानी के साथ पूजा और बुक पढ़ती थी इसके साथ मैं पली बढ़ी. मैं बहुत डरपोक थी, मेरी कोई आवाज नहीं थी, बल्कि हीरोइन और एक्टर बनने के बाद भी मेरी कोई आवाज नहीं थी.” 

Advertisement

तब्बू का नाम तब्बसुम फातिमा है. जबकि उनके पिता का हाशमी सरनेम वह नहीं लगाती हैं. उन्होंने कहा, मेरी उनके साथ कोई यादें नहीं है. मैं उनके बारे में जानने की इच्छुक नहीं हू. लव लाइफ की बात करें तो तब्बू का संजय कपूर के साथ रिश्ता रहा, जिनसे वह प्रेम के सेट पर मिली थीं. उनके डेट करने की खबरें थीं, जिसके बाद उन्होंने प्यार कबूला. लेकिन ज्यादा समय तक उनका रिश्ता नहीं चला.

Advertisement

इसके बाद डायरेक्टर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ तब्बू सीरियस रिलेशनशिप में रहीं. वहीं दोनों की सगाई भी हुई थी. लेकिन डायरेक्टर अपनी दिवंगत पत्नी दिव्या भारती की यादों से मूव ऑन ना होने के कारण दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ा. इसके बाद साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी से भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा और 10 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन नागार्जुन पत्नी अमला को तलाक नहीं देना चाहते थे. इसलिए यह रिश्ता नहीं जमा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Survey में बड़ी अपडेट, जारी खुदाई में मिला प्राचीन कुआं | UP News | Breaking News