खूबसूरती में अनन्या, सुहाना से कम नहीं हैं बॉलीवुड की दामिनी की बेटी, लेटेस्ट तस्वीरें देख कर फैंस बोले- 90s वाली सादगी

फिल्म 'हीरो' की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की बेटी भी उनकी तरह खूबसूरत हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं मीनाक्षी शेषाद्री की बेटी
नई दिल्ली:

Meenakshi Sheshadri Daughter Kendra Mysore: 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें और डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड की 'दामिनी' सिनेमा से अचानक गायब हो गईं और उन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. 61 साल की एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2016 में घायल: वंस अगेन में सनी देओल के साथ देखा था. मीनाक्षी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन हो सकता है कि उनकी बेटी केंड्रा मैसोर बॉलीवुड में कदम रख दे. एक्ट्रेस की बेटी उनकी ही तरह खूबसूरत हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि की खूबसूरत बेटी
मीनाक्षी शेषाद्रि की बेटी केंड्रा बेहद ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई-नई और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. केंड्रा दिखने में अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं. वो बॉलीवुड में कब तक आएंगी और आएंगी भी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल एक्ट्रेस नहीं दी है. बता दें, मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर शादी की थी. शादी के बाद सनी देओल संग उनकी फिल्म घातक: लीथल (1996) रिलीज हुई थी, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

मीनाक्षी शेषाद्रि का वर्कफ्रंट
घातक के बाद मीनाक्षी किस भी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस नहीं नजर आई. साल 1998 में फिल्म स्वामी विवेकानंद और साल 2016 में फिल्म घायल: वंस अगेन में दिखी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस उन्हें फिर कभी पर्दे पर नहीं देखा गया है. अब एक्ट्रेस बस सोशल मीडिया पर अपने डांस की रील शेयर करती हैं और खूब वाहवाही लूटती हैं. उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें हीरो, शहंशाह, घर हो तो ऐसा, घायल, दामिनी और आदमी खिलोना है शामिल हैं. हीरो उनके करियर की दूसरी फिल्म है, जिससे एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ उनके हीरो थे और एक्टर की यह डेब्यू फिल्म थी.  



 

Featured Video Of The Day
'Abhimaan' की अनसुनी कहानियाँ : SD Burman को क्यों आया Kishore Kumar पर गुस्सा? | Khabar Filmy Hai