इंग्लिश टीचर को डांस करता देख मैथ्स टीचर को चढ़ा जोश, लगाए ऐसे ठुमके रोकने आ गई प्रिंसिपल, फिर जो हुआ पकड़ लिया माथा...VIDEO वायरल

स्कूल के एनुअल फंक्शन में अक्सर बच्चों का डांस कार्यक्रम होता है. इस फंक्शन में टीचर्स भी खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर बच्चों को छोड़कर स्कूल के टीचर्स ही महफिल लूट लें तो क्या होगा?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्कूल टीचर्स का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही डांस के वायरल वीडियोज देखे होंगे. इनमे से कुछ वीडियो आपको वाकई में पसंद आए होंगे तो कुछ को देख आपने माथा पकड़ लिया होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ डांस वीडियोज इतने मजेदार होते हैं कि हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाता है. स्कूल के एनुअल फंक्शन में अक्सर बच्चों का डांस कार्यक्रम होता है. इस फंक्शन में टीचर्स भी खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर बच्चों को छोड़कर स्कूल के टीचर्स ही महफिल लूट लें तो क्या होगा? जी हां, ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें स्कूल के दो टीचर्स को बड़े ही फनी अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंग्रेजी पढ़ाने वाली महिला टीचर सबसे पहले डांस शुरू करती है. इसके बाद इंग्लिश टीचर को डांस करता देख मैथ्स के सर को ऐसा जोश चढ़ता है कि वे बड़े ही फनी अंदाज में डांस करते हुए स्टेज के बीच में पहुंच जाते हैं. इस बीच स्कूल की प्रिंसिपल भी उन्हें रोकने आती है, लेकिन जब वो देखती है कि मैथ्स वाले सर तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे तो वह खुद अपना माथा पकड़कर वहां से चली जाती है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'इंग्लिश टीचर को देखकर मैथ्स वाले सर'. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स की भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'मैथ्स के टीचर ने शो चुरा लिया'. तो एक अन्य ने लिखा है, '3 सेकंड का उनका ऑब्जरवेशन कमाल का था'. एक और लिखते हैं, 'अरे भाई प्रिंसिपल भी नहीं रोक पाई'. इस तरह से लोग इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें:शाहरुख खान का 57वां जन्मदिन आज, मुंबई में उनके घर के बाहर जुटे प्रशंसक

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?