बेपनाह खूबसूरती की मालकिन हैं रवीना टंडन, 'मस्त-मस्त गर्ल' नाम से मशहूर एक्ट्रेस की 5 बेस्ट तस्वीरें

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रवीना टंडन के बेहतरीन लुक, जिन्हें देखकर आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर रवीना टंडन की 5 बेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जहां भी जाती हैं, अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज से जलवा बिखेरना नहीं भूलतीं. 90 के दशक की ये खूबसूरत एक्ट्रेस आज भी अपने ग्लैमर के लिए मशहूर हैं. 90's में अपने हुस्न का जादू चला चुकीं रवीना टंडन को देख कर आज भी उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 47 साल की उम्र में भी रवीना बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लगती हैं. दरअसल एक्टिंग के साथ-साथ रवीना टंडन का फैशन सेंस भी कमाल का है. यही वजह है कि फैंस उनकी हर अदा के आज भी दीवाने हैं. फिल्में हो या फिर उनका पब्लिक अपीयरेंस, रवीना का हर लुक इस बात का गवाह है कि वो किसी फैशन दीवा से कम नहीं हैं. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रवीना टंडन के बेहतरीन लुक, जिन्हें देखकर आपकी धड़कने तेज हो जाएंगी. 

अब रवीना टंडन की इस थ्रोबैक तस्वीर पर ही नज़र डालिए. इसे देखकर नजर हटाने का मन नहीं करेगा आपका. ये रवीना टंडन की फिल्म 'पत्थर के फूल' के सेट पर हुए पहले फोटोशूट की तस्वीर है. आप देख सकते हैं कि रवीना टंडन ऑरेंज कलर के पंजाबी सूट में बेहतरीन पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. सिर पर रखा हुआ दुपट्टा और चेहरे पर आ रहे बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं.

शिमरी स्टाइलिश ड्रेस पहने रवीना टंडन का ग्लैमरस अवतार किसी के भी होश उड़ा सकता है. इस आउटफिट में रवीना टंडन ब्लैक कलर के शिमरी फ्रंट थाई स्लिट गाउन पहने हुए स्टनिंग लग रही हैं. अपने ग्लैमरस लुक के साथ रवीना ने सिल्वर कलर के हाई हील्स और डायमंड नेकलेस सेट पेयर किया हुआ. इस खूबसूरत हसीना के इसी अंदाज ने आज फिर फैंस को दीवाना बना रखा है.

Advertisement

रवीना टंडन उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो एथेनिक लुक के साथ कमाल का फ्यूज़न करने के लिए जानी जाती हैं. ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप, प्लाज़ो और लॉन्ग जैकेट में रवीना की खूबसूरती आज की यंग एक्ट्रेसेस को भी फेल कर रही है. ड्रेस को कैरी करने के कॉन्फिडेंस से लेकर उसमें नज़र आ रहे ग्रेस तक सब कुछ परफेक्ट है. 

Advertisement

रवीना टंडन का हर एक अंदाज लाजवाब है. उनकी यह तस्वीर इस बात की गवाह है कि वो किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लगतीं. फ्लोरल लॉन्ग गाउन पहने हुए रवीना इस तस्वीर में रॉयल लुक देती हुई नजर आ रही है. बंधे हुए बाल, माथे पर छोटी सी बिंदी और चेहरे का कॉन्फिडेंस उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है. 

Advertisement

रवीना टंडन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो जितना इंडियन लुक में खूबसूरत दिखती हैं, वेस्टर्न लुक में उतनी ही ग्लैमरस नज़र आती हैं. अपने इस इंडियन लुक में रवीना इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि देखने वाले देखते रह जाए. येलो और मैरून कलर के एथेनिक सूट में रवीना ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को पेयर किया है. कानों में सिल्वर कलर के झुमके, बंधे हुए बाल और रेड लिपस्टिक उनकी ब्यूटी को एनहांस कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं