Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया पर बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार में नजर आई रानी चटर्जी

Maroon Color Sadiya: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया पर बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है. लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maroon Color Sadiya Video: मरून कलर सड़िया सॉन्ग पर रानी चटर्जी ने बनाई रील
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Video: भोजपुरी फिल्म फसल के गाने मरून कलर सड़िया की जबरदस्त धूम है. मरून कलर सड़िया इंस्टा रील्स पर टॉप पर चल रहा है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म का मरून कलर सड़िया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर 16 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. इस भोजपुरी गाने पर फिल्मों के सितारे भी रील्स बना रहे हैं और इन रील्स को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी मरून कलर सड़िया पर रील बनाई है और इस रील को जमकर पसंद किया जा रहा है. इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लाल साड़ी पहनकर और सोलह श्रंगार किए हुए नजर आ रही हैं. वो ऐसे सज-धजकर पार्क में डांस करती नजर आ रही हैं. 

बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी के मरून कलर सड़िया वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि इस गाने में आप होतीं तो और भी बढ़िया डांस करतीं.  वहीं दूसरे ने लिखा कि कोई जवाब नहीं है आपका. वहीं कुछ फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. रानी के इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. रानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी आने वाली फिल्म सास बहू और स्वर्ग लोक की शूटिंग में बिजी हैं.

मरून कलर साड़िया गाने की बात करें तो इसमें निरहुआ और आम्रपाली खेत में डांस करते नजर आए हैं. दोनों को रोमांस करता देख फैंस खुश हो गए हैं. इस गाने को अब तक 168 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये व्यूज हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और फैंस खूब रील्स भी बना रहे हैं. इस लिस्ट में कई भोजपुरी स्टार शामिल हैं. इस गाने को कल्पना पटवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. इस पस्ट पर आम्रपाली दुबे ने भी कमेंट किया है.

VIDEO: OTT का किंग कौन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Doanld Trump और Vladimir Putin के बीच Alaska में मीटिंग आज, क्या रुक जाएगा Russia Ukraine War ?